Ind vs Nz: भारत ने मुंबई टेस्ट के पहले दिन चार विकेट गंवाकर बनाए 221 रन, एजाज पटेल ने लिए 4 विकेट

Ind vs Nz मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मैच में पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने मयंक की शतक के दम पर 4 विकेट खोकर 221 रन बना लिए हैं।

By Vikash GaurEdited By: Publish:Fri, 03 Dec 2021 08:35 AM (IST) Updated:Fri, 03 Dec 2021 05:33 PM (IST)
Ind vs Nz: भारत ने मुंबई टेस्ट के पहले दिन चार विकेट गंवाकर बनाए 221 रन, एजाज पटेल ने लिए 4 विकेट
India vs New Zealand Test Virat Kane (फोटो ट्विटर)

नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। Ind vs Nz: भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। खराब पिच और आउट फील्ड के कारण टास साढ़े 11 बजे हुआ। भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने टास जीतकर न्यूजीलैंड के खिलाफ बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 4 विकेट के नुकसान पर 221 रन बना लिए हैं। मयंक अग्रवाल 120 रन बनाकर जबकि रिद्धिमान साहा 25 रन बनाकर नाबाद हैं। 

India vs New Zealand 1st Test Match LIVE स्कोरकार्ड 

भारत की पहली पारी, मयंक अग्रवाल का शतक

टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को मयंक अग्रवाल और शुभमन गिल ने सधी शुरुआत दिलाई। दोनों ने 19 ओवर में 50 रन का आंकड़ा पार किया। हालांकि, 80 रन के कुल स्कोर पर भारत को पहला झटका लगा, जब शुभमन गिल 71 गेंदों में 44 रन बनाकर एजाज पटेल की गेंद पर रोस टेलर के हाथों कैच आउट हुए। 2010 के बाद ऐसा पहली बार है जब न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय ओपनरों ने 25 ओवर से ज्यादा बल्लेबाजी की है। 

भारत को दूसरा झटका चेतेश्वर पुजारा के रूप में लगा जो बिना खाता खोले एजाज पटेल की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। इसी ओवर में एजाज पटेल ने भारतीय कप्तान विराट कोहली को भी फंसाया और उन्हें भी बिना खाता खोले पवेलियन भेज दिया। वहीं, मयंक अग्रवाल ने 119 गेंदों में 6 चौके और 2 छक्कों की मदद से अपना पांचवां अर्धशतक पूरा किया। श्रेयस अय्यर एजाज पटेल की गेंद पर 18 रन बनाकर कैच आउट हुए और उन्होंने 41 गेंदों का सामना किया। 

भारत ने किए 3 बदलाव

भारतीय टीम को तीन बदलाव अपनी प्लेइंग इलेवन में करने पड़े, क्योंकि उपकप्तान अजिंक्य रहाणे, आलराउंडर रवींद्र जडेजा और तेज गेंदबाज इशांत शर्मा चोटिल हो गए। इनके स्थान पर कप्तान विराट कोहली, जयंत यादव और मोहम्मद सिराज की वापसी हुई। वहीं, न्यूजीलैंड को कप्तान केन विलियमसन के स्थान पर डैरिल मिचेल को खिलाने के लिए मजबूर होना पड़ा, क्योंकि विलियमसन चोटिल हो गए थे। ।  

भारत की प्लेइंग इलेवन

शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), जयंत यादव, अक्षर पटेल, आर अश्विन, मोहम्मद सिराज और उमेश यादव।

न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन

टाम लाथम (कप्तान), विल यंग, डैरिल मिचेल, रोस टेलर, हेनरी निकोल्स, टाम ब्लंडेल (विकेटकीपर), रचिन रवींद्र, काइल जेमिसन, टिम साउथी, एजाज पटेल और विलियम समरविले।

हालांकि, मुंबई में हुई बेमौसम बरसात ने मुकाबले को देर से शुरू करने के लिए विवश कर दिया। यही कारण है कि इस मैच में टास भारत समय के अनुसार साढ़े 11 बजे हुआ, जो कि सुबह 9 बजे होना था। पिच और ग्राउंड सुबह मैच की मेजबानी के लिए तैयार नहीं था। ऐसे में पिच का मुआयना साढ़े 9 बजे किया गया, लेकिन साढ़े 9 बजे भी ये नहीं पाया गया कि मुकाबले का टास हो पाएगा। ऐसे में भारतीय समय के अनुसार सुबह साढ़े 10 बजे पिच का मुआयना किया गया और इसके बाद फैसला हुआ कि मुकाबले का टास अब साढ़े 11 बजे होगा। इस बात की जानकारी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआइ ने दी। 

UPDATE - Toss will take place at 11.30 AM.

Match starts at 12 PM. 78 overs to be bowled.#INDvNZ @Paytm pic.twitter.com/c324ZF03ge

— BCCI (@BCCI) December 3, 2021

3 भारतीय खिलाड़ी टेस्ट मैच से हुए बाहर

मुंबई टेस्ट मैच से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका उपकप्तान अजिंक्य रहाणे, आलराउंडर रवींद्र जडेजा और तेज गेंदबाज इशांत शर्मा के रूप में लगा, जो चोट के चलते दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए। रहाणे को हैमस्ट्रिंग इंजरी है, जबकि जडेजा को कंधे में दर्द है। इसके अलावा इशांत शर्मा की उंगली डिसलोकेट हो गई थी।

केन विलियमसन भी हुए मुकाबले से बाहर

भारतीय टीम के तीन खिलाड़ी चोट के कारण दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हुए, जबकि न्यूजीलैंड की टीम के कप्तान केन विलियमसन को मुंबई टेस्ट मैच से बाहर होना पड़ा। केन विलियमसन की कोहनी में चोट है और वे इस वजह से इस मैच का हिस्सा नहीं होंगे। ये चोट केन को काफी समय से परेशान कर रही है।  

आइसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेले जा रही इस टेस्ट सीरीज को जीतने के लिए ये मुकाबला अहम है, क्योंकि कानपुर में खेला गया पहला टेस्ट मैच ड्रा रहा था। ऐसे में मुंबई टेस्ट मैच को जो टीम जीतेगी, वही टीम इस सीरीज की विजेता घोषित होगी। ऐसे में दोनों टीम की निगाहें मैच के साथ-साथ सीरीज जीतने पर होंगी। 

chat bot
आपका साथी