Ind vs Eng 4th Test: रोहित के शतक से भारत को तीसरे दिन इंग्लैंड पर मिली 171 रन की बढ़त

Ind vs Eng 4th Test भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने दूसरी पारी में तीन विकेट पर 270 रन बना लिए थे। भारत को इंग्लैंड पर 171 रन की बढ़त मिल चुकी है।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Sat, 04 Sep 2021 02:22 PM (IST) Updated:Sat, 04 Sep 2021 10:41 PM (IST)
Ind vs Eng 4th Test: रोहित के शतक से भारत को तीसरे दिन इंग्लैंड पर मिली 171 रन की बढ़त
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली। (फोटो- एपी)

नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। Ind vs Eng 4th Test Live: भारत और इंग्लैंड के बीच केनिंग्टन ओवल में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच का तीसरा दिन टीम इंडिया के लिहाज से काफी अच्छा बीता। हालांकि मैच के आखिर में खराब लाइट की वजह से खेल को खत्म कर दिया गया, लेकिन तब तक टीम इंडिया काफी अच्छी स्थिति में आ चुकी थी। भारत ने तीसरे दिन पूरी तरह से खेल पर अपना दबदबा बनाए रखा और तीन विकेट खोकर 270 रन बनाए। भारत को इस बेहतर स्थिति में पहुंचाने में रोहित शर्मा की शतकीय और पुजारा की अर्धशतकीय पारी का बड़ा योगदान रहा। बहरहाल टीम इंडिया को तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 171 रन की शानदार बढ़त मिल चुकी है और इस समय क्रीज पर कप्तान विराट कोहली (22 रन) और रवींद्र जडेजा (9 रन) मौजूद हैं। 

पहली पारी में भारतीय टीम इंग्लैंड के गेंदबाजों के सामने ज्यादा बड़ा स्कोर नहीं कर पाई थी और पूरी टीम सिर्फ 191 रन पर आउट हो गई थी। वहीं पहली पारी में इंग्लैंड की टीम का स्कोर भी ज्यादा बड़ा तो नहीं कहा जा सकता है और ये टीम 290 पर आल-आउट हुई और भारतीय टीम पर 99 रन की अहम बढ़त बना ली थी। 

भारत की दूसरी पारी, रोहित शर्मा का शतक

दूसरी पारी में केएल राहुल और रोहित शर्मा ने भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 83 रन की शानदार साझेदारी की, लेकिन इस पार्टनरशिप को एंडरसन ने तोड़ दिया। एंडरसन ने राहुल को 46 रन पर कैच करवा दिया। रोहित शर्मा ने बेहतरीन पारी खेली और 127 रन बनाए। उनकी पारी का अंत ओली राबिन्सन ने किया। पुजारा ने भी अच्छी बल्लेबाजी की, लेकिन ओली राबिन्सन ने उन्हें 61 रन पर मौइन अली के हाथों कैच आउट करवा दिया। 

इंग्लैंड की पहली पारी, मेजबान ने बनाए 290 रन

बुमराह ने इंग्लैंड को शुरुआत झटके दिए और पहले रोरी बर्न्स को 5 रन पर क्लीन बोल्ड कर दिया तो फिर हसीब हमीद को शून्य पर पंत के हाथों कैच आउट करवा दिया। उमेश यादव ने टाप फार्म में चल रहे इंग्लैंड के कप्तान जो रूट को 21 रन के स्कोर पर बोर्ड कर भारत को बड़ी कामयाबी दिलाई। दूसरे दिन का खेल शुरू होने के बाद इंग्लैंड की शुरुआत खराब रही। क्रेग ओवरटन को उमेश यादव ने 1 रन पर पवेलियन भेज दिया। इसके डेविड मलान को उन्होंने 31 रन पर आउट किया। जानी बेयरस्टो को सिराज ने 37 रन पर आउट किया। मोइन अली 35 रन बनाकर जडेजा की गेंद पर आउट हुए। ओली पोप को 81 रन के स्कोर पर शार्दुल ठाकुर ने आउट किया। वहीं क्रिस वोक्स ने 50 रन बनाए और रन आउट हुए। भारत की तरफ से उमेश यादव ने तीन, बुमराह व जडेजा ने दो-दो जबकि शार्दुल व सिराज ने एक-एक सफलता हासिल की।

भारत की पहली पारी, विराट व शार्दुल के अर्धशतक

भारतीय ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा काफी संभलकर बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन क्रिस वोक्स की अतिरिक्त उछाल भरी गेंद को वो समझ नहीं पाए और अपना कैच 11 रन बनाकर बेयरस्टो को थमा बैठे। केएल राहुल को राबिन्सन ने 17 रन पर पगबाधा आउट किया। पुजारा ने इस टेस्ट की पहली पारी में निराश किया और वो 4 रन बनाकर एंडरसन की गेंद पर बेयरस्टो के हाथों लपके गए। इस पारी में पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए रहाणे की जगह जडेजा आए, लेकिन 10 रन बनाकर वो भी क्रिस वोक्स की गेंद पर रूट के हाथों कैच आउट हुए।

भारतीय कप्तान विराट कोहली 50 रन बनाकर ओली राबिन्सन की गेंद पर कैच आउट हो गए। टीम के उप-कप्तान रहाणे का बल्ला फिर नहीं चला और वो 14 रन बनाकर क्रेग ओवर्टन की गेंद पर आउट हो गए। रिषभ पंत का बल्ला फिर नहीं चला और वो 7 रन पर क्रिस वोक्स की गेंद पर आउट हो गए। शार्दुल ठाकुर ने 36 गेंदों पर 57 रन बनाए और क्रिस वोक्स की गेंद पर आउट हुए जबकि उमेश यादव ने 10 रन बनाए। सिराज एक रन बनाकर नाबाद रहे। इंग्लैंड की तरफ से क्रिस वोक्स ने चार, ओली राबिन्सन ने तीन जबकि एंडरसन और ओवर्टन ने एक-एक विकेट लिए।

टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन-

रोहित शर्मा, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, रिषभ पंत, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, मो. सिराज

इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन-

रोरी बर्न्स, हसीब हमीद, डेविड मलान, जो रूट (कप्तान), ओली पोप, जानी बेयरस्टो, मोइन अली, क्रिस वोक्स, क्रेग ओवर्टन, ओली राबिन्सन, जेम्स एंडरसन।

chat bot
आपका साथी