Asia cup 2018: रोमांचक मुकाबले में बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को 3 रन से हराया

सुपर फोर में बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को 3 रन से हरा दिया।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Mon, 24 Sep 2018 01:27 AM (IST) Updated:Mon, 24 Sep 2018 10:18 AM (IST)
Asia cup 2018: रोमांचक मुकाबले में बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को 3 रन से हराया
Asia cup 2018: रोमांचक मुकाबले में बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को 3 रन से हराया

 नई दिल्ली, जेएनएन। बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान (2/44) ने मैच में बेहतरीन आखिरी ओवर डालकर अबूधाबी में एशिया कप के सुपर-4 के मुकाबले में अफगानिस्तान से जीत छीन ली। अफगानिस्तान को आखिरी ओवर में आठ रन चाहिए थे, लेकिन वह अपने कम अनुभव के चलते इसे नहीं बना पाया और मैच तीन रन से हार गया। इस तरह बांग्लादेश ने इस टूर्नामेंट में अफगानिस्तान से मिली हार का भी बदला चुकता कर लिया।

बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। एक समय बांग्लादेश की आधी टीम 87 रन तक पवेलियन लौट चुकी थी, लेकिन महमूदुल्ला रियाद (74) और इमरुल कायेस (नाबाद 72) की छठे विकेट के लिए 128 रनों की शतकीय साझेदारी के दम पर बांग्लादेशी टीम ने निर्धारित 50 ओवर में सात विकेट पर 249 रन बनाए। चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। जवाब में अफगानिस्तान ने 50 ओवर में सात विकेट खोकर 246 का स्कोर कर मैच गंवा बैठी। अफगानिस्तान के लिए हसमतुल्लाह शाहिदी (71) और मुहम्मद शहजाद (53) ने उपयोगी पारियां खेली।

आखिरी ओवर का रोमांच : अफगानियों को अंतिम छह गेंद पर आठ रनों की जरूरत थी। आखिरी ओवर रहमान फेंकने आए। उनके इस ओवर की पहली गेंद पर राशिद खान ने दो रन बना लिए। फिर अगली गेंद पर राशिद विकेट गंवा बैठे। तीसरी गेंद पर भी एक रन बना, लेकिन चौथी गेंद पर कोई रन नहीं आया। पांचवीं गेंद पर अफगानिस्तानी बल्लेबाज गुलबदन नायब एक रन ले पाए। आखिरी गेंद पर चार रन चाहिए थे और रहमान ने अपने अनुभव से समिउल्लाह शेनवारी को रन बनाने नहीं दिया और मैच टीम को जीता दिया। इस जीत से बांग्लादेश के दो अंक हो गए हैं। उसने दो मैचों में एक जीत दर्ज की और एक में उसे शिकस्त मिली। वहीं अफगानिस्तान इतने ही मैचों में एक भी जीत दर्ज नहीं कर पाया।

अफगानिस्तान का अगला मैच मंगलवार को भारत से होगा जबकि बांग्लादेशी टीम इसके अगले दिन पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी और फाइनल की दौड़ में बने रहने के लिए अफगानिस्तान को हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी। इससे पहले महमूदुल्ला ने अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान 81 गेंदों का सामना किया और तीन चौके और दो छक्के जड़े। वही, कायेस ने 89 गेंदों का सामना किया। इस दौरान उन्होंने छह चौके लगाए। हालांकि बांग्लादेश को बड़े स्कोर से रोकने में अफगानिस्तानी फील्डरों ने भी अहम भूमिका निभाई, जिन्होंने बांग्लादेश के दो उपयोगी बल्लेबाजों मुश्फिुकर रहीम और शाकिब अल हसन को रन आउट किया। रहीम को नबी व राशिद ने मिलकर 33 रनों पर रन आउट किया, जबकि शाकिब को शेनवारी ने बिना खाता खोले हुए पवेलियन भेज दिया। अफगानिस्तान की ओर से तेज गेंदबाज अफताब आलम ने 54 रन पर तीन विकेट हासिल किए।

टीम ने 16 रन जोड़े थे कि अफताब ने नजमुल इस्लाम (06) को रहमत शाह के हाथों कैच आउट कराया। फिर मुजीब ने मुहम्मद मिथुन (01) को एलबीडब्ल्यू आउट कर अपनी टीम को दूसरी सफलता दिलाई। राशिद ने लिटन (41) को आउट कर बांग्लादेशियों को तीसरा झटका दिया। फिर शाकिब व रहीम के रन आउट होने से आधी टीम 87 के स्कोर पर पवेलियन लौट गई। संकट में घिरी बांग्लादेशी टीम को महमूदुल्ला और कायेस ने बाहर निकाला। यहां भी अफताब ने इस साझेदारी का अंत किया और महमूदुल्ला का कैच राशिद ने लपक लिया।

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी