आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने भारत को पहले वनडे में नौ विकेट से हराया, महिला टीम का खराब प्रदर्शन

आस्ट्रेलिया ने टास जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। भारतीय टीम ने नियमित अंतराल में विकेट गंवाए और आठ विकेट पर 225 रन ही बना सकी। आस्ट्रेलिया ने 41 ओवर में एक विकेट पर 227 रन बनाकर जीत दर्ज की।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Tue, 21 Sep 2021 07:47 PM (IST) Updated:Tue, 21 Sep 2021 07:47 PM (IST)
आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने भारत को पहले वनडे में नौ विकेट से हराया, महिला टीम का खराब प्रदर्शन
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी (एपी फोटो)

मैके, प्रेट्र। भारतीय बल्लेबाज एक बार फिर बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहीं, जबकि गेंदबाज भी प्रभाव नहीं छोड़ पाई, जिससे आस्ट्रेलिया ने पहले महिला वनडे मैच में मंगलवार को 54 गेंद शेष रहते हुए नौ विकेट से आसान जीत दर्ज करके तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बनाई।

आस्ट्रेलिया ने टास जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। भारतीय टीम ने नियमित अंतराल में विकेट गंवाए और आठ विकेट पर 225 रन ही बना सकी। आस्ट्रेलिया ने 41 ओवर में एक विकेट पर 227 रन बनाकर जीत दर्ज की। आस्ट्रेलिया की जीत में तेज गेंदबाज डार्सी ब्राउन (4/33) तथा सलामी बल्लेबाज एलिसा हीली (77 रन), राचेल हेंस (नाबाद 93) और कप्तान मेग लैनिंग (नाबाद 53) की पारियों ने अहम साझेदारी निभाई। ब्राउन को मैच की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया।

भारतीय पारी फिर से कप्तान मिताली राज के इर्द-गिर्द घूमती रही, लेकिन वह फिर से अपेक्षित तेजी से रन नहीं बना सकीं। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरीं मिताली ने 107 गेंदों पर 61 रन बनाए, जो उनका वनडे में लगातार पांचवां और कुल 59वां अर्धशतक है। उनके अलावा अपना पहला वनडे खेल रहीं यास्तिका भाटिया (35) और रिचा घोष (नाबाद 32) ही उपयोगी योगदान दे पाई। अगर घोष और अनुभवी झूलन गोस्वामी (20) ने आठवें विकेट के लिए 45 रन की साझेदारी नहीं निभाई होती तो भारत 220 रन तक भी नहीं पहुंच पाता। बल्लेबाजी को मजबूत करने के लिए तानिया भाटिया की जगह घोष को टीम में लिया गया।

जवाब में आस्ट्रेलिया की दिग्गज बल्लेबाजों के सामने बड़ा लक्ष्य नहीं था। हेंस और हीली ने पहले विकेट के लिए केवल 21.2 ओवर में 126 रन जोड़कर अपनी टीम की बड़ी जीत सुनिश्चित कर दी थी। लेग स्पिनर पूनम यादव (1/58) ने हीली को मिड आफ पर कैच कराकर यह साझेदारी तोड़ी, लेकिन इससे विशेष असर नहीं पड़ा। विकेटकीपर बल्लेबाज हीली ने आउट होने से पहले अपना 13वां अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने अपनी पारी में आठ चौके और दो छक्के लगाए। हीली और हेंस ने अपनी पारियों के दौरान वनडे में 2000 रन भी पूरे किए। हीली के आउट होने के बाद हेंस और लैनिंग ने बखूबी जिम्मेदारी संभाली तथा दूसरे विकेट के लिए 101 रन की साझेदारी की। इन दोनों ने इस बीच अपना 16वां अर्धशतक पूरा किया हेंस और हीली ने सात-सात चौके लगाए। दूसरा वनडे 24 सितंबर को खेला जाएगा।

नंबर गेम -

- 25वीं लगातार जीत आस्ट्रेलिया महिला टीम ने वनडे में दर्ज की है। आस्ट्रेलियाई महिला टीम अक्टूबर 2017 में अपना पिछला मुकाबला हारी थी।

- 20,000 रन मिताली राज ने अपने क्रिकेट करियर में पूरे किए। उन्होंने यह उपलब्धि प्रथम श्रेणी, लिस्ट-ए, टी-20 और अंतरराष्ट्रीय मैचों के तीनों प्रारूपों में रन बनाकर हासिल की है।

संक्षिप्त स्कोर बोर्ड -

भारत : 225/8 (50 ओवर)

मिताली राज (63 रन, 107 गेंद, तीन चौके)

डार्सी ब्राउन (4/33)

आस्ट्रेलिया : 227/1 (41 ओवर)

राचेल हेन्स (नाबाद 93 रन, 100 गेंद, सात चौके)

पूनम यादव (1/58)

chat bot
आपका साथी