Aus vs SL: दिवाली पर वार्नर का 'डबल धमाका', ऑस्ट्रेलिया ने रचा टी20 में जीत का इतिहास

Australia vs Sri Lanka जन्मदिन के दिन डेविड वार्नर ने अपने भारतीय फैंस के लिए डबल धमाका किया। उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में पहला शतक जमाया और टीम को सबसे बड़ी जीत भी दिलाई।

By Viplove KumarEdited By: Publish:Sun, 27 Oct 2019 03:14 PM (IST) Updated:Sun, 27 Oct 2019 03:14 PM (IST)
Aus vs SL: दिवाली पर वार्नर का 'डबल धमाका', ऑस्ट्रेलिया ने रचा टी20 में जीत का इतिहास
Aus vs SL: दिवाली पर वार्नर का 'डबल धमाका', ऑस्ट्रेलिया ने रचा टी20 में जीत का इतिहास

नई दिल्ली, जेएनएन। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने श्रीलंका के खिलाफ (Australia vs Sri Lanka) रविवार को खेले गए तीन मैचों की सीरीज के पहले टी20 मुकाबले में रिकॉर्ड जीत हासिल की है। जन्मदिन के दिन डेविड वार्नर ने अपने भारतीय फैंस के लिए डबल धमाका किया। उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में पहला शतक जमाया और टीम को सबसे बड़ी जीत भी दिलाई।

पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने डेविड वार्नर (David Warner) के तूफानी शतक के दम पर दो विकेट पर 233 रन बनाए। जवाब में श्रीलंका मेजबान की शानदार गेंदबाजी के आगे 9 विकेट पर 99 रन ही बना पाई। ऑस्ट्रेलिया ने 134 रन से मुकाबला अपने नाम किया। यह टी20 इंटरनेशनल में ऑस्ट्रेलिया की रन से लिहाज से अब तक की सबसे बड़ी जीत है।

वार्नर का पहला टी20 शतक, फिंच-मैक्सवेल का अर्धशतक

डेविड वार्नर ने टी20 क्रिकेट में अपना पहला शतक जमाया। महज 56 गेंद पर वार्नर ने 10 चौके और 4 छक्के की मदद से नाबाद शतकीय पारी खेली। वार्नर के अलावा कप्तान एरोन फिंच और ग्लेन मैक्सवेल ने बेहतरीन अर्धशतक बनाया। फिंच ने 36 गेंद 64 रन की पारी खेली जबकि मैक्सवेल ने सिर्फ 28 गेंद पर 62 रन बनाए।

जाम्पा की लाजवाब गेंदबाजी

ऑस्ट्रेलियाई के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी के दम पर श्रीलंका की टीम को महज 99 रन पर रोक दिया। टीम के स्पिनर एडम जाम्पा ने 4 ओवर में 14 रन देकर तीन विकेट हासिल किए। पैट कमिंस और मिशेल स्टार्क ने दो-दो विकेट चटकाए। स्टार्क ने 4 ओवर में 18 रन दिए जबकि कमिंस ने 27 रन खर्च किए। 

ऑस्ट्रेलिया की सबसे बड़ी टी20 जीत

श्रीलंका को ऑस्ट्रेलिया ने पहले टी20 में 134 रन से हराया। यह ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम की टी20 क्रिकेट में सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की सबसे बड़ी टी20 जीत जिम्बाब्वे के खिलाफ आई थी 2018 में टीम ने 100 से जीत हासिल की थी। 

chat bot
आपका साथी