Ind vs Pak: पाकिस्तान की बोलती बंद, 8 विकेट से जीता भारत

भारत ने पाकिस्तान को 8 विकेट से हराया

By Pradeep SehgalEdited By: Publish:Wed, 19 Sep 2018 12:36 PM (IST) Updated:Thu, 20 Sep 2018 10:26 AM (IST)
Ind vs Pak: पाकिस्तान की बोलती बंद, 8 विकेट से जीता भारत
Ind vs Pak: पाकिस्तान की बोलती बंद, 8 विकेट से जीता भारत

नई दिल्ली, जेएनएन। एशिया कप में भारत ने पाकिस्तान को 8 विकेट से हराकर चैंपियंस ट्रॉफी में मिली हार का बदला शानदार तरीके से लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम केवल 43.1 ओवर में 162 रन पर सिमट गई। जवाब में भारत ने आसानी से 29 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। भारत की तरफ से रोहित शर्मा ने 52 और शिखर धवन ने 46 रन बनाए। वहीं दिनेश कार्तिक और अंबाति रायुडू 31-31 रन बनाकर नाबाद रहे।

कप्तान रोहित ने लगाया अर्धशतक

भारतीय गेंदबाजों ने जब पाकिस्तान को केवल 162 रन पर समेटा तो पाकिस्तानी फैंस को भी उम्मीद थी कि उनके गेंदबाज भी कुछ कमाल करेंगे लेकिन रोहित ने उन्हें कोई मौका ही नहीं दिया। रोहित ने पिछले मैच के मैन ऑफ दा मैच रहे उस्मान खान को खासकर पीटा, उन्होंने उस्मान के ओवर में 2 चौके और 1 छक्का लगा कर 19 रन बटोर लिए। यहीं नहीं उन्होंने पाकिस्तान के मुख्य गेंदबाज हसन अली की भी खूब पिटाई की। इस दौरान रोहित ने अपना अर्धशतक भी पूरा किया। रोहित ने 37 गेंद पर 6 चौको और 3 छक्कों की मदद से अपने 50 रन पूरे किए। 

भारत को लगे 2 झटके

भारत को पहला झटका शाबाद खान ने दिया, उन्होंने रोहित शर्मा को क्लीन बोल्ड किया। इसके बाद फहीम अशरफ ने शिखर धवन को बाबर आजम के हाथों कैच आउट करवा भारत को दूसरा झटका दिया।

 ऐसे गिरे पाकिस्तान के 10 विकेट

पहली पारी में भारतीय टीम के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने अपनी टीम को पहली सफलता दिलाई। उन्होंने फॉर्म में चल रहे पाकिस्तान के ओपनर बल्लेबाज इमाम-उल-हक को कैच आउट करवाया। इमाम ने 7 गेंदों पर 2 रन बनाए और उनका कैच धौनी ने लपका। शानदार फॉर्म में चल रहे पाकिस्तान के दूसरे ओपनर बल्लेबाज फखर जमां को भी भुवी ने पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। फखर ने नौ गेंदों का सामना किया लेकिन अपना खाता भी नहीं खोल पाए। उनका कैच युजवेंद्र चहल ने लपका।

इसके बाद कुलदीप यादव ने बाबर आजम को क्लीन बोल्ड कर भारत को तीसरी सफलता दिलाई। भारत को चौथी सफलता केदार जाधव ने दिलाई, उन्होंने पाक कप्तान सरफराज अहमद को मनीष पांडे के हाथों कैच आउट करवाया। भारत को पांचवीं सफलता शोएब मलिक के तौर पर लगी। उन्होंने 43 रन बनाए और रन आउट हो गए। केदार जाधव ने ही टीम इंडिया को 6वीं सफलता दिलाई, उन्होने आसिफ अली को धौनी के हाथों कैच आउट करवाया। केदार जाधव ने शादाब खान के तौर पर अपना तीसरा विकेट लिया। उन्होंने शादाब को 8 रन पर धौनी के हाथों स्टंप आउट करवा दिया।

इसके बाद बुमराह ने फहीम अशरफ को शिखर धवन के हाथों कैच आउट करवा अपनी टीम को 8वीं सफलता दिलाई। हसन अली भुवनेश्वर की गेंद पर एक रन बनाकर कैच आउट हो गए। हसन का कैच दिनेश कार्तिक ने लपका। उस्मान खान को बुमराह ने शून्य पर क्लीन बोल्ड कर दिया। 

इस मैच में पाकिस्तान के खिलाफ भुवनेश्वर कुमार व केदार जाधव ने तीन-तीन विकेट लिए। इनके अलावा जसप्रीत बुमराह ने दो और कुलदीप यादव ने एक विकेट लिए। 

भारतीय टीम में हुए दो बदलाव

पाकिस्तान के खिलाफ इस अहम मैच के लिए भारतीय टीम ने दो बदलाव किए हैं। खलील अहमद की जगह जसप्रीत बुमराह और शार्दुल ठाकुर की जगह हार्दिक पांड्या को अंतिम ग्यारह में मौका दिया गया है। 

पाकिस्तान के खिलाफ भारत की टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन (उपकप्तान), अंबाती रायडू, दिनेश कार्तिक, महेंद्र सिंह धौनी, केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह। 

IND XI: RG Sharma, S Dhawan, A Rayudu, D Karthik, MS Dhoni, K Jadhav, H Pandya, B Kumar, K Yadav, Y Chahal, J Bumrah — BCCI (@BCCI) September 19, 2018

पाकिस्तान की टीम 

सरफराज अहमद (कप्तान), बाबर आजम, इमाम उल हक, फखर जमां, शोएब मलिक, फहीम अशरफ, हसन अली, उस्मान खान, मोहम्मद आमिर, शादाब खान और आसिफ अली।

PAK XI: Imam ul-Haq, F Zaman, B Azam, S Malik, S Ahmed, A Ali, S Khan, F Ashraf, M Amir, H Ali, U Shinwari— BCCI (@BCCI) September 19, 2018

भारत का पलड़ा है भारी

एशिया कप में इन दोनों टीमों के बीच खेले गए मैच की बात करें तो भारत-पाक के बीच 12 मैच खेले गए हैं। भारत ने छह बार पाकिस्तान को हराया तो वहीं पांच बार पाकिस्तान जीत हासिल करने में सफल रहा है। जबकि एक मैच रद हो गया था। अब पाकिस्तान इस रिकॉर्ड को बराबरी पर लाना चाहेगा।

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

अन्य खेलों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

chat bot
आपका साथी