जब क्रीज पर ही लेट गए गेल, जानिए मैच के 5 रोचक पल

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेला गया मुकाबला काफी जबरदस्त रहा। मैच में ऐसे कई मौके आए, जिसपर दर्शकों ने भरपूर आनंद उठाया, चाहे वो क्रिस गेल का क्रीज में लेट जाना हो या फिर विराट कोहली को नाटकीय ढंग से मिला जीवनदान हो। दर्शकों ने इन पलों का पूरा लुत्फ उठाया।

By Edited By: Publish:Wed, 15 May 2013 11:47 AM (IST) Updated:Wed, 15 May 2013 01:21 PM (IST)
जब क्रीज पर ही लेट गए गेल, जानिए मैच के 5 रोचक पल

नई दिल्ली। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेला गया मुकाबला काफी जबरदस्त रहा। मैच में ऐसे कई मौके आए, जिसपर दर्शकों ने भरपूर आनंद उठाया, चाहे वो क्रिस गेल का क्रीज पर लेट जाना हो या फिर विराट कोहली को नाटकीय ढंग से मिला जीवनदान हो। दर्शकों ने इन पलों का पूरा लुत्फ उठाया।

जानिए : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर के स्कोर से आखिर क्यों कटा 1 रन

आइए जानते हैं वो पांच महत्वपूर्ण पल, जिसपर दर्शकों ने खूब मजे किए:

1. गेल का क्रीज में गिर जाना

दर्शकों ने उस वक्त भरपूर आनंद उठाया जब क्रिस गेल क्रीज में ही लेट गए। दरअसल, 19वें ओवर की दूसरी गेंद परविंदर अवाना ने क्रिस गेल को यॉर्कर फेंकी। गेल उसे फ्लिक करना चाहते थे, लेकिन चूक गए। उसके बाद वे खुद को संभाल नहीं सके और क्रीज में ही गिर गए। पहले तो अवाना ने ताली बजाई, लेकिन जब देखा कि गेल पूरी तरह से लेट गए हैं तो हंसने लगे। उनके साथ-साथ गेल भी हंसने लगे।

पढ़ें : गिली ने दुनिया को दिखाई कोहली के नाम में गड़बड़ी

2. विराट कोहली को नाटकीय ढंग से मिला जीवनदान

17वें ओवर की चौथी गेंद पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर के कप्तान विराट कोहली को नाटकीय ढंग से जीवनदान मिला। अजहर महमूद की उस गेंद पर कोहली ने डीप मिडविकेट की तरफ एक ऊंचा शॉट खेला, जिसे संदीप शर्मा ने लपक लिया। इसके बाद कोहली पवेलियन लौटने लगे, लेकिन अंपायर ने उन्हें मैदान छोड़ने से मना कर दिया और तीसरे अंपायर की मदद से नो बॉल की जांच करने लगे। रीप्ले से पता चला कि महमूद की वह नो बॉल थी। कोहली उस वक्त 47 रन पर थे।

आईपीएल की और मजेदार खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

3. विकेट का दो टुकड़ों में बंट जाना

क्रिस गेल पंजाब के गेंदबाज परविंदर अवाना की जिस गेंद पर बोल्ड हुए, वो वाकई में जबरदस्त गेंद थी। इसका अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि विकेट दो टुकड़ों में बंट गया। अवाना ने गेल को 19वें ओवर की तीसरी गेंद यॉर्कर फेंकी, जिसपर गेल बीट हो गए। गेंद सीधे जाकर ऑफ स्टंप पर लगी और विकेट दो टुकड़ों में बंट गया। गेल 77 रन बनाकर आउट हो गए।

पढ़ें : जब पोलार्ड बरसा रहे थे रन तब उन्हें तेज बुखार था

4. अंपायर ने दिया गेल का साथ

क्रिस गेल खेल की शुरुआत में ही खुशकिस्मत रहे, जब अंपायर एस रवि ने पगबाधा का एक महत्वपूर्ण फैसला उनके हक में सुनाया। 7वें ओवर की पहली गेंद परविंदर अवाना ने गेल को फेंकी, जो कि सीधे उनके पैड से टकराई। इसके बाद उन्होंने पगबाधा की एक जोरदार अपील की, जिसे अंपायर ने एक सिरे से खारिज कर दिया, जबकि रीप्ले में यह साफ पता चल रहा था कि गेंद मिडिल ओर लेग स्टंप के बीच की लाइन में थी। गेल उस वक्त सिर्फ 4 रन ही बना सके थे।

5. गिलक्रिस्ट का पहला अर्धशतक

किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान एडम गिलक्रिस्ट का लक मंगलवार को पूरी तरह उनके साथ था। उन्होंने न सिर्फ बेंगलूर जैसी मजबूत टीम को उनके ही घर में 7 विकेट से हराया, बल्कि आईपीएल 6 का पहला अर्धशतक भी लगाया। इस मैच से पहले आक्रामक बल्लेबाज के रूप में मशहूर गिलक्रिस्ट के बल्ले से रन नहीं बरस रहे थे, लेकिन मंगलवार को यह सूखा खत्म हुआ और गिली ने 54 गेंदों में 10 चौके और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 85 रन ठोक डाले और टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। गिली को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार भी दिया गया।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी