गेल के सबसे लंबे छक्के ने बच्ची की नाक तोड़ी

पुणे वारियर्स के खिलाफ मुकाबले में राहुल शर्मा के एक ओवर में लगातार पांच छक्के लगाने के दौरान बेंगलूर के कैरिबियाई बल्लेबाज क्रिस गेल का एक शाट स्टैंड पर बैठी बच्ची को चोटिल कर गया।

By Edited By: Publish:Wed, 18 Apr 2012 05:39 PM (IST) Updated:Wed, 18 Apr 2012 05:39 PM (IST)
गेल के सबसे लंबे छक्के ने बच्ची की नाक तोड़ी

बेंगलूर। पुणे वारियर्स के खिलाफ मुकाबले में राहुल शर्मा के एक ओवर में लगातार पांच छक्के लगाने के दौरान बेंगलूर के कैरिबियाई बल्लेबाज क्रिस गेल का एक शाट स्टैंड पर बैठी बच्ची को चोटिल कर गया।

मैच में पुणे के फिरकी गेंदबाजी राहुल शर्मा का वह एक ओवर मैच का टर्रि्नग पोइंट जरूर साबित हुआ लेकिन धमाकेदार अंदाज में गेल द्वारा लगाए गए पांच छक्कों का चौथा छक्का लांग आन के स्टैंड में उपर बैठी एक बच्ची के सीधे नाक पर लगा जिस वजह से उसकी नाक टूट गई। बच्ची का नाम टिया बताया जा रहा है। उसी समय बच्ची को मैदान से अस्पताल ले जाया गया जहां उसका इलाज जारी है। बेंगलूर के जीतने के बाद गेल को जब इसकी जानकारी मिली वह अपने को रोक ना सके और सीधे उस बच्ची से मिलने जा पहुंचे। गेल ने ट्विटर की इसकी जानकारी देते हुए कहा, टिया से मिला। मुझसे मिलते ही उसका पहला शब्द था चिल वह अब ठीक है।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी