गेल के फार्म से पंजाब की मुश्किलें बढ़ी

किंग्स इलेवन पंजाब की टीम आईपीएल के मैच में शुक्रवार को जब रायल चैलेंजर्स बेंगलूर से भिड़ेगी तो उनके लिए चिंता का सबब वेस्टइंडीज के आक्रामक बल्लेबाज क्रिस गेल का जबर्दस्त फार्म होगा।

By Edited By: Publish:Thu, 19 Apr 2012 01:34 PM (IST) Updated:Thu, 19 Apr 2012 01:34 PM (IST)
गेल के फार्म से पंजाब की मुश्किलें बढ़ी

मोहाली। किंग्स इलेवन पंजाब की टीम आईपीएल के मैच में शुक्रवार को जब रायल चैलेंजर्स बेंगलूर से भिड़ेगी तो उनके लिए चिंता का सबब वेस्टइंडीज के आक्रामक बल्लेबाज क्रिस गेल का जबर्दस्त फार्म होगा। पंजाब को बुधवार को टूर्नामेंट में तीसरी पराजय झेलनी पड़ी जब कोलकाता नाइट राइडर्स ने आठ विकेट से जीत दर्ज की।

एडम गिलक्रिस्ट की अगुवाई वाली टीम लगातार अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर पाई है। केकेआर के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए वे सात विकेट पर 124 रन ही बना सके। दूसरी ओर बेंगलूर ने पिछले मैच में पुणे पर धमाकेदार जीत दर्ज की। गेल ने 48 गेंद में 81 रन बनाए जिसमें आठ छक्के शामिल थे। इनमें से पांच छक्के तो उन्होंने स्पिनर राहुल शर्मा को एक ही ओवर में लगाए। इसकी बदौलत बेंगलूर ने वारियर्स को 182 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए आखिरी गेंद पर हराया।

पंजाब और आरसीबी अब तक पांच मैच खेले हैं और अंकतालिका में क्रमश: सातवें और आठवें स्थान पर है। पंजाब ने शुरुआती दो मैच हारने के बाद लगातार दो मैच जीते, लेकिन कल कोलकाता से हार गए। गिलक्रिस्ट की मांसपेशियों में भी खिंचाव आ गया जो चिंता का विषय है। पंजाब के आस्ट्रेलियाई स्टार शॉन मार्श अभी तक पूरी तरह से रंगत में नहीं आए हैं, जबकि पिछले आईपीएल के हीरो पाल वलथाटी नाकाम रहे हैं। पंजाब की बल्लेबाजी की धुरी गिलक्रिस्ट, मार्श और डेविड हस्सी हैं, लेकिन तीनों अभी पर अपने रसूख के मुताबिक नहीं खेल सके हैं।

पाकिस्तान के पूर्व हरफनमौला अजहर महमूद को मल्टीसिटी वीजा मिल चुका है जिनके आने से मध्यक्रम की बल्लेबाजी मजबूत होगी। पंजाब की गेंदबाजी की अगुवाई इंग्लैंड के तेज गेंदबाज दमित्री मस्कारेंहास, प्रवीण कुमार, हरमीत बंसल और पीयूष चावला करेंगे। बेंगलूर के लिए विराट कोहली बड़ी पारी खेलने की जुगत में होंगे जो अभी तक पांच मैचों में सिर्फ 109 रन बना सके हैं। इसमें 12 अप्रैल को चेन्नई के खिलाफ बनाए 57 रन शामिल है जब बेंगलूर ने 205 रन का स्कोर बनाया था।

पुणे के खिलाफ पिछले मैच में एबी डिविलियर्स फार्म में लौटे। कप्तान डेनियल विटोरी ने भी उम्दा गेंदबाजी की। अनुभवी तेज गेंदबाज जहीर खान हालांकि अभी तक सिर्फ पांच ही विकेट ले सके हैं। टीमें :

रायल चैलेंजर्स बेंगलूर :

डेनियल विटोरी (कप्तान), मंयक अग्रवाल, केपी अपन्ना, श्रीसंत अरविंद, अरूण कार्तिक, राजू भटकल, एबी डिविलियर्स, तिलकरत्ने दिलशान, मुरलीधरन गौतम, क्रिस गेल, मोहम्मद कैफ, अबरार काजी, जहीर खान, विराट कोहली, चार्ल लांग्वेल्ट, एंड्रयू मैकडोनल्ड, अभिमन्यु मिथुन, मुथैया मुरलीधरन, करूण नायर, डर्क नानेस, रेयान निनान, हर्शल पटेल, असद पठान, ल्यूक पामर्सबाच, चेतेश्वर पुजारा, रिली रोसोउू, जमालुद्दीन सैयद मोहम्मद, सौरभ तिवारी, विनय कुमार और विजय जोल। किंग्स इलेवन पंजाब :

एडम गिलक्रिस्ट (कप्तान), बिपुल शर्मा, पारस डोगरा, हरमीत सिंह, सिद्धार्थ चिटणिस, लव अबलीश, पीयूष चावला, अमित यादव, परविंदर अवाना, स्टुअर्ट ब्राड, अजहर महमूद, भार्गव भट, रियान हैरिस, विक्रमजीत मलिक, पाल वलथाटी, सनी सिंह, शलभ श्रीवास्तव, राजगोपाल सतीश, नितिन सैनी, नाथन रिमिंगटन, अभिषेक नायर, डेविड मिलर, मनदीप सिंह, जेम्स फाकनेर, प्रवीण कुमार, शान मार्श, दमित्री मस्कारेंहास, रमेश पोवार।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी