UAE में 4 नवंबर से खेला जाएगा महिला आइपीएल, 9 नवंबर को खेला जाएगा फाइनल मुकाबला

आइपीएल के एक सीनियर अधिकारी ने कहा कि इस टूर्नामेंट की तारीख तय हो गई है। यह चार से नौ नवंबर के बीच खेला जाएगा। तीन टीमों ट्रेलब्लेजर्स वेलोसिटी और सुपरनोवाज के बीच मुकाबले होंगे और इसमें कुल चार मुकाबले खेले जाएंगे।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Wed, 30 Sep 2020 10:05 PM (IST) Updated:Wed, 30 Sep 2020 10:05 PM (IST)
UAE में 4 नवंबर से खेला जाएगा महिला आइपीएल, 9 नवंबर को खेला जाएगा फाइनल मुकाबला
महिला आइपीएल 2020 का आयोजन 4 नवंबर से (एपी फोटो)

नई दिल्ली, प्रेट्र। IPL 2020 का आयोजन यूएई में किया जाएगा और इसका फाइनल मुकाबला 10 नवंबर को होगा। अब इसके बीच में ही महिला आइपीएल का आयोजन किया जाएगा जिसकी शुरुआत 4 नवंबर को होगी जबकि फाइनल मुकाबला 9 नवंबर को यानी पुरुष आइपीएल के फाइनल मैच से एक दिन पहले खेला जाएगा।

इंडियन प्रीमियर लीग के एक बड़े अधिकारी ने बुधवार को इसकी जानकारी दी। कोरोना वायरस महामारी के कारण भारत में महिला क्रिकेट पूरी तरह से रूक गया है जिसकी काफी आलोचना की जा रही है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष सौरभ गांगुली हालांकि बार बार कहते आए हैं कि तीन टीमों का एक टूर्नमेंट होगा जिसकी पुष्टि यूएई में एक सीनियर अधिकारी ने की।

आइपीएल के एक सीनियर अधिकारी ने कहा कि इस टूर्नामेंट की तारीख तय हो गई है। यह चार से नौ नवंबर के बीच खेला जाएगा। तीन टीमों ट्रेलब्लेजर्स, वेलोसिटी और सुपरनोवाज के बीच मुकाबले होंगे और इसमें कुल चार मुकाबले खेले जाएंगे। उन्होंने कहा कि फाइनल मुकाबला नौ नवंबर को खेला जाएगा क्योंकि हम पुरुषों के फाइनल के दिन इसका आयोजन नहीं करना चाहते थे।’

बीसीसीआइ ने पिछले सप्ताह ही पूर्व स्पिनर नीतू डेविड की अध्यक्षता में महिला क्रिकेट के लिए नई चयन समिति की घोषणा की जो अब ए तीन टीमें चुनेगी। समझा जाता है कि टीमें अक्टूबर के दूसरे सप्ताह में यूएई जाकर छह दिन का अनिवार्य क्वारंटीन पूरा करेंगी। सूत्र ने कहा कि महिला क्रिकेटरों ने लंबे समय से खेला नहीं है तो उन्हें अभ्यास का पूरा समय दिया जाएगा। महिला बिग बैश लीग उसी समय होने के कारण ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टॉम महिला क्रिकेटर्स इस बार उपलब्ध नहीं होंगे। 

chat bot
आपका साथी