RCB की अनोखी पहल, मेंटरशिप कार्यक्रम में विराट कोहली व देवदत्त पडीक्कल जोड़ीदार बने

IPL 2020 आरसीबी के कोच माइक हेसन ने इस अनोखी पहल के बारे में बताया कि टीम के प्रत्येक क्रिकेटर को टीम के दूसरे खिलाड़ी के साथ जोड़ा गया है जिसमें हर किसी को सीखने संरक्षक बनने और अपना अनुभव साझा करने का मौका दिया जा रहा है।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Thu, 01 Oct 2020 07:43 PM (IST) Updated:Thu, 01 Oct 2020 07:43 PM (IST)
RCB की अनोखी पहल, मेंटरशिप कार्यक्रम में विराट कोहली व देवदत्त पडीक्कल जोड़ीदार बने
IPL 2020 Royal Challengers Bangalore captain Virat Kohli (Photo- ANI)

अबूधाबी, प्रेट्र। IPL 2020: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने टीम में खिलाड़ियों के बीच आपसी संबंध मजबूत करने के लिए एक अनोखा मेंटरशिप कार्यक्रम शुरू किया है। इससे टीम के युवा क्रिकेटरों को उनकी तरह की सोच रखने वाले सीनियर से जोड़ा जा रहा है, जो उसके कौशल को निखार सकता है।

आरसीबी के कोच माइक हेसन ने इस अनोखी पहल के बारे में बताया कि टीम के प्रत्येक क्रिकेटर को टीम के दूसरे खिलाड़ी के साथ जोड़ा गया है, जिसमें हर किसी को सीखने, संरक्षक बनने और अपना अनुभव साझा करने का मौका दिया जा रहा है। उदाहरण के लिए युवा सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडीक्कल को कप्तान विराट कोहली से, जबकि तेज गेंदबाज नवदीप सैनी को दक्षिण अफ्रीका के अनुभवी तेज गेंदबाज डेल स्टेन से जोड़ा गया है।

हेसन ने टीम के ट्विटर पेज पर जारी वीडियो में कहा कि मेंटरशिप कार्यक्रम ऐसा है, जिसको लेकर साइमन कैटिच काफी उत्साहित हैं। कई खेलों में ऐसा हो रहा है। जब आपके पास ऐसे खिलाड़ी होते हैं जो कि अपना अनुभव साझा करने के इच्छुक होते हैं तो यह अनुभव हासिल करने का अच्छा मौका होता है। सबसे अधिक अनुभवी खिलाड़ी युवाओं के साथ अपने अनुभव साझा करते हैं और पुराने खिलाड़ी भी युवाओं से कुछ सीख लेते हैं। उन्होंने कहा कि पडिक्कल के लिए कोहली से बेहतर मेंटर दूसरा कोई नहीं हो सकता। पडिक्कल की कोहली के साथ जोड़ी है। एक युवा खिलाड़ी के लिए उनसे बेहतर मेंटर नहीं हो सकता है।

आपको बता दें कि विराट कोहली की अगुआई में आरसीबी ने इस सीजन में अच्छी शुरुआत की है। इस टीम ने पहला मैच हारने के बाद लगातार दो मुकाबले जीते। हालांकि टीम के कप्तान विराट कोहली अपनी फॉर्म से जूझ रहे हैं, लेकिन टीम के अन्य बल्लेबाज जैसे की एबी डिविलियर्स अच्छी फॉर्म में हैं। आरसीबी का अगला मुकाबला राजस्थान के साथ तीन अक्टूबर को होगा। 

chat bot
आपका साथी