IPL 2020 Opener से पहले रोहित शर्मा बोले- चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेलना पसंद है

IPL 2020 Opener से पहले रोहित शर्मा ने कहा है कि वह चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेलना पसंद करते हैं लेकिन वो सीएसके को बाकी टीमों की तरह ही देखते हैं।

By Vikash GaurEdited By: Publish:Sat, 19 Sep 2020 03:09 PM (IST) Updated:Sat, 19 Sep 2020 03:09 PM (IST)
IPL 2020 Opener से पहले रोहित शर्मा बोले- चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेलना पसंद है
IPL 2020 Opener से पहले रोहित शर्मा बोले- चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेलना पसंद है

अबू धाबी, आइएएनएस। IPL 2020: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13वें सीजन का पहला मैच मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच यहां के शेख जायेद क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इससे पहले मौजूदा विजेता मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने महेंद्र सिंह धौनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स को लेकर एक बयान दिया है। रोहित ने कहा है कि वह एमएस धौनी की कप्तानी वाली चेन्नई के खिलाफ खेलना हमेशा पसंद करते हैं।

सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने मुंबई इंडियंस के ट्विटर हैंडल पर जारी किए गए एक वीडियो में कहा, "चेन्नई के खिलाफ खेलना हमेशा से मजेदार रहा है, हम इस लड़ाई का लुत्फ लेते हैं, लेकिन जब हम मैच खेलते हैं तो यह बाकी विपक्षी टीमों की तरह ही एक टीम है। हम इसी तरह आगे जाते हैं और किसी विपक्षी टीम अभिभूत नहीं होते हैं।" चेन्नई बनाम मुंबई की इस प्रतिद्वंदिता को लेकर टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने भी अपनी राय दी है। 

हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ने कहा कि यह सबसे ज्यादा पसंद करने वाली दो टीमों के बीच का मुकाबला है। हार्दिक पांड्या ने इस वीडियो में कहा है, "यह वो मैच है जिसका लोगों को इंतजार रहता है। मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स वो फ्रेंचाइजी हैं, जिन्हें प्रशंसक सबसे ज्यादा प्यार करते हैं और इसलिए यह मैच विशेष बन जाता है।" मुंबई इंडियंस की तरह चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी भी एक दम तैयार हैं। 

गौरतलब है कि आइपीएल के पिछले सीजन में इन दोनों टीमों के बीच में ही फाइनल मैच हुआ था, जहां रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस ने एक रन से जीत हासिल कर चौथी बार खिताब उठाया था। ऐसे में एमएस धौनी की निगाहें रोहित शर्मा से बदला लेकर आइपीएल के नए सीजन में दमदार शुरुआत करना चाहेगी। ये मुकाबला आप आज शाम साढ़े 7 बजे से स्टार नेटवर्क पर देख सकते हैं। 

chat bot
आपका साथी