IPL 2020: MS Dhoni ने टी20 क्रिकेट में रचा इतिहास, विकेट के पीछे हासिल की नायाब कामयाबी

IPL 2020 सीएसके के कप्तान के तौर पर MS Dhoni ने मुंबई इंडियंस को हराकर इस लीग में 100वीं जीत हासिल की।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Sat, 19 Sep 2020 11:45 PM (IST) Updated:Sat, 19 Sep 2020 11:45 PM (IST)
IPL 2020: MS Dhoni ने टी20 क्रिकेट में रचा इतिहास, विकेट के पीछे हासिल की नायाब कामयाबी
IPL 2020: MS Dhoni ने टी20 क्रिकेट में रचा इतिहास, विकेट के पीछे हासिल की नायाब कामयाबी

नई दिल्ली, जेएनएन। IPL 2020: MS Dhoni की अगुआई में चेन्नई सुपर किंग्स ने आइपीएल 2020 के ओपनिंग मैच में ही मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस को 5 विकेट से हराकर इस टूर्नामेंट का शानदार आगाज किया। ये मैच कई मायनों में एम एस के लिए शानदार साबित हुआ। आइपीएल में सीएसके के कप्तान के तौर पर ये धौनी की 100वीं जीत रही। कप्तान के तौर पर ये नाबाद कामयाबी हासिल करने के साथ-साथ उन्होंने आइपीएल में 100 कैच लेने की उपलब्धि भी अपने नाम कर ली। 

एम एस के आइपीएल में 100 कैच पूरे हो चुके हैं जिसमें से उन्होंने 96 कैच कप्तान के तौर पर पकड़े हैं तो 4 कैच फील्डर के तौर पर उनके नाम पर दर्ज है। इन बड़ी-बड़ी कामयाबियों के अलावा उन्होंने वो कमाल कर दिया जो टी20 क्रिकेट के इतिहास में किसी भी विकेटकीपर ने नहीं किया था। एम एस धौनी ने इस मैच में मुंबई के दो खिलाड़ियों का कैच विकेट के पीछे लपका। उन्होंने किरोन पोलार्ड व क्रुणाल पांड्या का कैच लुंगी नगिदी की गेंद पर पकड़ा और टी20 क्रिकेट में विकेटकीपर की हैसियत से अपने 250 शिकार पूरे किए। अब वो टी20 फॉर्मेट में विकेटकीपर के तौर पर 250 शिकार करने वाले दुनिया के पहले विकेटकीपर बन गए हैं।

मुंबई इंडियंस के खिलाफ पहले ही मैच में सीएसके ने अपना दम दिखाकर विरोधी टीमों को चेतावनी दे दी है। बेशक टीम में सुरेश रैना व हरभजन सिंह जैसे दिग्गज मौजूद नहीं थे, लेकिन इस मैच में उनकी कमी नहीं खली।इस मैच में मुंबई की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 162 रन बनाए। सीएसके की गेंदबाजी भी सधी हुई रही जिसकी वजह से ये टीम ज्यादा बड़ा स्कोर नहीं कर पाई। बाद में जीत के लिए उतरी सीएसके की शुरुआत काफी खराब रही, लेकिन अंबाती रायुडू और फॉफ डूप्लेसिस की अर्धशतकीय पारी ने टीम को 5 विकेट से जीत दिला दी।  

chat bot
आपका साथी