KKR के कप्तान इयोन मोर्गन के साथ-साथ पूरी टीम को मिली ये सजा, BCCI ने लगाया जुर्माना

IPL 2021 के 34वें मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान इयोन मोर्गन समेत पूरी टीम पर भारी जुर्माना लगा है। केकेआर को इस सीजन में दूसरी बार स्लो ओवर रेट का दोषी पाया गया है और उनको इसके लिए जुर्माना लगाया गया है।

By Vikash GaurEdited By: Publish:Fri, 24 Sep 2021 07:55 AM (IST) Updated:Fri, 24 Sep 2021 07:55 AM (IST)
KKR के कप्तान इयोन मोर्गन के साथ-साथ पूरी टीम को मिली ये सजा, BCCI ने लगाया जुर्माना
KKR पर Slow Over Rate का फाइन लगा है (फोटो IPL Twitter)

नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। कोलकाता नाइट राइडर्स यानी केकेआर को इंडियन प्रीमियर लीग यानी आइपीएल 2021 के 34वें मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ भले ही बड़ी जीत मिली हो, लेकिन टीम के कप्तान इयोन मोर्गन पर मोटा जुर्माना लगाया गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआइ और आइपीएल के आयोजन ने केकेआर के कप्तान इयोन मोर्गन समेत पूरी टीम पर जुर्माना ठोका है। आइपीएल 2021 में पहली बार किसी टीम के खिलाड़ियों पर जुर्माना लगाया है।

दरअसल, कोलकाता नाइट राइडर्स को मुंबई इंडियंस के खिलाफ स्लो ओवर रेट मेंटेन करने के लिए जुर्माना लगाया है। अबू धाबी के शेख जाएद स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में केकेआर की ओर से समय रहते 20 ओवर नहीं फेंके गए। केकेआर निर्धारित समय में सिर्फ 19 ओवर फेंक सकी। इस वजह से एक ओवर के चलते केकेआर पर स्लो ओवर रेट के लिए जुर्माना लगा है। कोलकाता की टीम को दूसरी बार आइपीएल के कोड आफ कंडक्ट को तोड़ने का दोषी पाया गया है।

आइपीएल 2021 में कोलकाता का स्लो ओवर रेट का ये दूसरा मामला है और ऐसे में आयोजकों ने टीम के कप्तान इयोन मोर्गन पर 25 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है, जबकि टीम के सभी खिलाड़ियों की 25-25 फीसदी मैच फीस भी काटने की घोषणा की गई है। आइपीएल की तरफ से जारी आधिकारिक प्रेस रिलीज में कहा गया है कि या तो खिलाड़ी अपनी मैच फीस का 25-25 फीसदी पैसा फाइन के रूप में दें या फिर जो खिलाड़ी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हैं, वे 6-6 लाख रुपये का जुर्माना भरें।

गौरतलब है कि आइपीएल 2021 के दूसरे भाग में ये दूसरा मामला सामने आया है। इससे पहले राजस्थान रायल्स के कप्तान संजू सैमसन पर भी जुर्माना लग चुका है। उनको 12 लाख रुपये का फाइन भरना पड़ा था, क्योंकि उनकी टीम का इस सीजन में ये पहला स्लो ओवर रेट का मामला था। संजू सैमसन से पहले आइपीएल 2021 के भारतीय लेग में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धौनी, मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा, रायल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली और कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान इयोन मोर्गन को भी 12-12 लाख रुपये का जुर्माना भरना पड़ा है।

chat bot
आपका साथी