IPL 2020 से पहले जानिए किस टीम में कौन सा खिलाड़ी खेलेगा, टीमों में हुए बदलाव

IPL 2020 से पहले आप इस बारे में जान लीजिए कि कौन सा खिलाड़ी किस टीम के लिए टूर्नामेंट खेलने वाला है क्योंकि टीमों में कुछ बदलाव हुए हैं।

By Vikash GaurEdited By: Publish:Sat, 19 Sep 2020 02:13 PM (IST) Updated:Sat, 19 Sep 2020 02:13 PM (IST)
IPL 2020 से पहले जानिए किस टीम में कौन सा खिलाड़ी खेलेगा, टीमों में हुए बदलाव
IPL 2020 से पहले जानिए किस टीम में कौन सा खिलाड़ी खेलेगा, टीमों में हुए बदलाव

नई दिल्ली, जेएनएन। IPL 2020 के शुरू होने में अब महज कुछ घंटे बाकी हैं। इससे पहले आप जान लीजिए कि आइपीएल में कौन सा खिलाड़ी किस टीम और फ्रेंचाइजी के लिए खेलना वाला है। कोरोना वायरस महामारी की वजह से संयुक्त अरब अमीरात यानी यूएई में आयोजित हो रहे इस टूर्नामेंट से आधा दर्जन से ज्यादा खिलाड़ियों ने नाम वापस ले लिया है। ऐसे में टूर्नामेंट को शुरू होने से पहले आपके लिए ये जानना जरूरी है कि टीमों में क्या बदलाव हुए हैं।

आपको बता दें, आधिकारिक रूप से आइपीएल 2020 से 7 खिलाड़ियों ने हटने का फैसला किया था, जिसमें से एक दो खिलाड़ी चोट की वजह से बाहर हुए हैं, लेकिन ज्यादातर खिलाड़ियों ने निजी कारणों का हवाला देकर आइपीएल के 13वें सीजन से अपना नाम वापस लिया था। आज हम आपको आइपीएल के पहले मैच से पहले बताने जा रहे हैं कि कौन से खिलाड़ी आइपीएल 2020 से बाहर हुए हैं, जबकि किन खिलाड़ियों की एंट्री हुई है और टीमें किस तरह हैं।

दरअसल, दिल्ली कैपिटल्स से इंग्लैंड के गेंदबाज क्रिस वोक्स और जेसन रॉय ने अपना नाम वापस लिया था, जबकि चेन्नई सुपर किंग्स से सुरेश रैना और हरभजन सिंह बाहर हुए हैं। वहीं, मुंबई इंडियंस को चैंपियन गेंदबाज लसिथ मलिंगा के रूप में झटका लगा, जबकि केकेआर से हैरी गर्नी बाहर हुए। आरसीबी की टीम की तरफ से आइपीएल से केन रिचर्डसन ने अपना नाम वापस लिया था।

दिल्ली की टीम में एनरिक नॉर्खिया और डैनियल सैम्स की एंट्री हुई है, जबकि रैना और भज्जी का रिप्लेसमेंट सीएसके ने नहीं लिया है। वहीं, मलिंगा की जगह जेम्स पैटिंसन मुंबई की टीम में शामिल हुए हैं, जबकि हैरी गर्नी के स्थान पर केकेआर ने अली खान को चुना है। आरसीबी को रिचर्डसन के स्थान पर एडम जैम्पा को शामिल करना पड़ा है।

ये हैं IPL 2020 की अपडेटेड टीमें

दिल्ली कैपिटल्स: श्रेयस अय्यर (कप्तान), रविचंद्रन अश्विन, आवेश खान, एलेक्स कैरी, तुषार देशपांडे, शिखर धवन, शिमरोन हेटमायर, संदीप लामिछाने, अमित मिश्रा, एनरिक नॉर्खिया, रिषभ पंत, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, कीमो पॉल, कगिसो रबाडा, अजिंक्य रहाणे, डेनियल सैम्स, इशांत शर्मा, मोहित शर्मा, पृथ्वी शॉ, मार्कस स्टोइनिस और ललित यादव।

किंग्स इलेवन पंजाब: केएल राहुल (कप्तान), क्रिस गेल, मयंक अग्रवाल, निकोलस पूरन, ग्लेन मैक्सवेल, जेम्स नीशाम, क्रिस जॉर्डन, मुहम्मद शमी, मुजीब उर रहमान, शेल्डन कॉटरेल, हार्डस विल्जोन, दर्शन नलकंडे, हरप्रीत बरार, अर्शदीप सिंह, मंदीप सिंह, सरफराज खान, के गौतम, जे सुचित, रवि बिश्नोई, दीपक हुड्डा, तेजिंदर ढिल्लो, प्रभसिमरन सिंह और मुरुगन अश्विन।

चेन्नई सुपर किंग्स: महेंद्र सिंह धौनी (कप्तान/विकेटकीपर), ड्वेन ब्रावो, फाफ डुप्लेसिस, शेन वॉटसन, रवींद्र जडेजा, अंबाती रायुडू, पीयूष चावला, केदार जाधव, कर्ण शर्मा, इमरान ताहिर, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, लुंगी नगिदी, मिशेल सेंटनर, सैम कुर्रन, मुरली विजय, जोश हेजलवुड, रुतुराज गायकवाड़, जगदीसन एन (विकेटकीपर), केएम आसिफ, मोनू कुमार, आरसाई किशोर।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: विराट कोहली (कप्तान), आरोन फिंच, जोश फिलिप, देवदत्त पडिक्कल, पार्थिव पटेल (विकेटकीपर), एबी डिविलियर्स, गुरकीरत सिंह मान, इसुरु उदाना, शिवम दुबे, क्रिस मॉरिस, मोइन अली, वॉशिंगटन सुंदर, पवन नेगी, शाहबाज नदीम, डेल स्टेन, मुहम्मद सिराज, नवदीप सैनी, उमेश यादव, युजवेंद्रा सिंह चहल, एडम जांपा और पवन देशपांडे।

मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), शेरफन रदरफोर्ड, सूर्यकुमार यादव, अनमोलप्रीत सिंह, क्रिस लिन, सौरभ तिवारी, धवल कुलकर्णी, जसप्रीत बुमराह, मोहसिन खान, प्रिंस बलवंत राय सिंह, ट्रेंट बोल्ट, मिचेल मैक्लेनघन, राहुल चाहर, दिग्विजय देशमुख, हार्दिक पांड्या, जयंत यादव, किरोन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, अनुकूल रॉय, नाथन कूल्टर नाइल, ईशान किशन, क्विंटन डिकॉक, आदित्य तारे और जेम्स पैटिंसन।

सनराइजर्स हैदराबाद: डेविड वार्नर (कप्तान), केन विलियमसन, मनीष पांडे, विराट सिंह, प्रियम गर्ग, अब्दुल समद, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, संदीप शर्मा, सिद्धार्थ कौल, बिली स्टेनलेक, टी. नटराजन, अभिषेक शर्मा, शाहबाज नदीम, मिचेल मार्श, फेबियन एलेन, विजय शंकर, मुहम्मद नबी, राशिद खान, संजय यादव, जॉनी बेयरस्टो, रिद्धिमान साहा, श्रीवत्स गोस्वामी, बावनका संदीप और बासिल थंपी।

कोलकाता नाइट राइडर्स: दिनेश कार्तिक (कप्तान और विकेटकीपर), इयोन मोर्गन (उप कप्तान), शुभमन गिल, टॉम बैंटन, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, नितीश राणा, राहुल त्रिपाठी, कुलदीप यादव, पैट कमिंस, प्रसिद्ध कृष्णा, लॉकी फर्ग्युसन, रिंकू सिंह, कमलेश नागरकोटी, शिवम मावी, निखिल नायक, क्रिस ग्रीन, एम. सिद्धार्थ, संदीप वॉरियर, वरुण चक्रवर्ती, सिद्धेश लाड और अली खान।

राजस्थान रॉयल्स: स्टीव स्मिथ (कप्तान), आकाश सिंह, अनिरुद्ध जोशी, अंकित राजपूत, अनुज रावत, एंड्रयू टाय, बेन स्टोक्स, डेविड मिलर, कार्तिक त्यागी, जयदेव उनादकट, जोफ्रा आर्चर, जोस बटलर, महिपाल लोमरोर, मनन वोहरा, मयंक मारकंडे, ओसाने थॉमस, राहुल तेवतिया, रियान पराग, रॉबिन उथप्पा, संजू सैमसन, शशांक सिंह, श्रेयस गोपाल, टॉम कुर्रन, वरुण आरोन और यशस्वी जायसवाल।

chat bot
आपका साथी