इस दिन IPL को मिलेंगी 10 टीमें, BCCI करेगी बड़ा एलान

IPL 2022 में अब आपको 8 नहीं बल्कि दस टीमें देखने को मिलेंगी। बीसीसीआइ इस बात की घोषणा अगले महीने करने वाली है। 25 अक्टूबर को पता चल जाएगा कि कौन सी टीम आइपीएल 2022 में खेलने उतरेंगी।

By Vikash GaurEdited By: Publish:Wed, 29 Sep 2021 07:41 AM (IST) Updated:Wed, 29 Sep 2021 07:41 AM (IST)
इस दिन IPL को मिलेंगी 10 टीमें, BCCI करेगी बड़ा एलान
IPL 2022 से 10 टीमें इस टूर्नामेंट का हिस्सा होंगी

 नई दिल्ली, जागरण न्यूज नेटवर्क। बीसीसीआइ को आइपीएल के 2023 से 2027 तक के पांच साल के चक्र के लिए मीडिया अधिकारों से अच्छी खासी रकम मिलने की उम्मीद है। आइपीएल में शामिल होने वाली दो नई टीमों की घोषणा जल्द होने वाली है। रिपोर्ट्स की मानें तो भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआइ टी20 वर्ल्ड कप 2021 के दौरान होने वाले भारत बनाम पाकिस्तान मैच के बाद आइपीएल की दो नई टीमों की घोषणा करनी वाली है। 

बताया जा रहा है कि आइपीएल की इन 8 टीमों के अलावा दो नई टीमों का एलान 25 अक्टूबर को होगा, जिसके बाद 2023 से 2027 सत्र के लिए मीडिया अधिकार के लिए टेंडर जारी किया जाएगा। यह फैसला आइपीएल गवर्निग काउंसिल ने मंगलवार को अपनी बैठक में लिया। आइपीएल के मीडिया अधिकार फिलहाल स्टार स्पोर्ट्स इंडिया के पास हैं। स्टार और बीसीसीआइ का यह करार 2022 के सत्र के साथ समाप्त हो जाएगा।

स्टार स्पोर्ट्स इंडिया ने यह करार 2017 में पांच साल के लिए 16,347.50 करोड़ रुपये में हासिल किया था। इस बार बीसीसीआइ को मीडिया अधिकारों से 18,000 करोड़ रुपये से 20,000 करोड़ रुपये की रकम मिलने की उम्मीद है। यह समझा जाता है कि स्टार के साथ इस करार को हासिल करने के लिए सोनी और जी भी बड़ी रकम के साथ बोली लगाएंगे, जिन्होंने हाल में ही आपस में विलय किया है।

इसके अलावा बैठक में एक और महत्वपूर्ण फैसला किया गया, जिसके तहत मौजूदा आइपीएल के लीग चरण के आखिरी दो मैच एक ही समय पर शाम साढ़े सात बजे (भारतीय समयानुसार) शुरू होंगे। यह जानकारी बीसीसीआइ सचिव जय शाह ने दी। आम तौर पर डबल हेडर (एक दिन में दो मैच) का एक मुकाबला दोपहर में और दूसरा शाम को खेला जाता है।

किसी भी टीम के अनुचित लाभ को रोकने के लिए दोनों मैचों को शाम में एक साथ खेले जाने का फैसला किया गया है। कार्यक्रम के मुताबिक अंतिम दो मैचों में से एक में सनराइजर्स हैदराबाद का सामना मुंबई इंडियंस और दूसरे में रायल चैलेंजर्स बेंगलुरु का मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स से होना है। अब ये दोनों मैच शाम 7:30 बजे से अलग-अलग मैदानों पर खेले जाएंगे।

chat bot
आपका साथी