पूर्व भारतीय विकेटकीपर ने कहा, केकेआर का ये बल्लेबाज युवराज सिंह जैसा, भविष्य उज्जवल है

उनकी बल्लेबाजी में काफी कुछ युवराज सिंह की झलक है। उनकी जैसी ही इस बल्लेबाजी का फ्लो है। ये बात सही है कि हम उनकी तुलना युवराज से नहीं कर रहे है लेकिन बात बल्लेबाजी फ्लो शाट्स और ड्राइव और जैसे वह सीधे खड़े होते हैं यह सबकुछ मिलता है।

By Viplove KumarEdited By: Publish:Fri, 24 Sep 2021 05:27 PM (IST) Updated:Fri, 24 Sep 2021 05:27 PM (IST)
पूर्व भारतीय विकेटकीपर ने कहा, केकेआर का ये बल्लेबाज युवराज सिंह जैसा, भविष्य उज्जवल है
कोलकाता नाइटराइडर्स के बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर (फोटो ट्विटर पेज)

नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन के दूसरे चरण में कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम ने शानदार खेल दिखाया है। पहले दो मुकाबले जीत कर टीम ने अंक तालिका में जबरदस्त छलांग लगाई है। टीम की दोनों ही जीत में ओपनर वेंकटेश अय्यर की बहुत बड़ी भूमिका रही। दोनों ही मैच में उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर मैच को एकतरफा बना दिया। पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल ने केकेआर के ओपनर को युवराज सिंह जैसा बताया है।

पार्थिव ने स्टार स्पोर्ट्स के शो पर कहा, "हम चौकों की बात करते हैं, छक्कों के बारे में हम सभी बात कर रहे हैं लेकिन जिस परिपक्वता के साथ वेंकटेश अय्यर ने बल्लेबाजी की है वो काफी प्रभावित करने वाली है। हम उस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं जिसने अब तक इंडिया ए के लिए भी नहीं खेला, इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम नहीं रखा। एक ऐसा खिलाड़ी जिसने अभी तक जोनल क्रिकेट भी नहीं खेली। उस बल्लेबाज ने अपने खेल तो बेहद ही साहसी तरीके से पेश किया है। अपने आप पर भरोसा जताते हुए खेल दिखाया।"

मुंबई इंडियंस के खिलाफ गुरुवार को वेंटकेश ने 30 गेंद पर 53 रन की पारी खेली। वहीं इससे पहले रायल चैलेंजर्स बैंगोलर के खिलाफ 27 गेंद पर 41 रन की पारी खेली थी। पार्थिव ने कहा, "उनकी बल्लेबाजी को देखने के बाद एक बात का तो पता चलता है कि यह खिलाड़ी किसी बई नंबर पर खेल सकता है। वह ना सिर्फ टीम के लिए पारी की शुरुआत कर सकते हैं बल्कि 1 से 9 नंबर तक किसी भी जगह पर बल्लेबाजी करने का माद्दा रखते हैं। आगे उनका भविष्य बहुत ही उज्जवल है।"

"उनकी बल्लेबाजी में काफी कुछ युवराज सिंह की झलक है। उनकी जैसी ही इस बल्लेबाजी का फ्लो है। ये बात सही है कि हम उनकी तुलना युवराज से नहीं कर रहे है लेकिन बात बल्लेबाजी फ्लो, शाट्स, और ड्राइव और जैसे वह सीधे खड़े होते हैं, यह सबकुछ मिलता है। उनका बैकफुट ड्राइव जैसे वो खेलते हैं, मुझे तो लगता है कि यह इस मैच में खेला गया सबसे बेहतरीन शाट था।"

chat bot
आपका साथी