IPL में पहला मैच गंवाने के बाद खिताब जीतने में मुंबई है नंबर वन, सीएके के साथ एक बार हुआ ऐसा

IPL 2021 Teams to Lift IPL Trophy After Losing 1st Match इंडियन प्रीमियर लीग में कुल पांच टीमें ऐसी हैं जिन्होंने अपना पहला मैच गंवाने के बाद खिताब अपने नाम किया। इसमें मुंबई की टीम सबसे अव्वल है और उन्होंने पांच बार ये कमाल किया है।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Sat, 18 Sep 2021 02:41 PM (IST) Updated:Sun, 19 Sep 2021 08:00 AM (IST)
IPL में पहला मैच गंवाने के बाद खिताब जीतने में मुंबई है नंबर वन, सीएके के साथ एक बार हुआ ऐसा
मुंबई इंडियंस टीम के खिलाड़ी (एपी फोटो)

नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। इंडियन प्रीमियर लीग का खिताब सबसे ज्यादा बार जीतने में मुंबई इंडियंस की टीम पहले नंबर पर हैं। साल 2013 में रोहित शर्मा के कप्तान बनने के बाद इस टीम ने जो रफ्तार पकड़ी वो तारीफ के काबिल है और पिछले सीजन यानी साल 2020 में भी इस टीम ने यूएई में ये कमाल किया था। एक बार फिर से आइपीएल का कारवां यूएई पहुंच चुका है और मुंबई की टीम की कोशिश होगी कि, वो अपनी पिछली सफलता को फिर से वहां पर दोहराने में कामयाबी हासिल करें। 

क्या गजब का संयोग

मुंबई की टीम ने पांच सीजन में आइपीएल खिताब अब तक जीते हैं और हर बार उनकी शुरुआत हार के साथ हुई। यानी वो जब भी विजेता बने उस सीजन का पहला मैच उन्होंने गंवाया। मुंबई ने साल 2013, 2015, 2017, 2019 और 2020 में खिताबी जीत हासिल की, लेकिन हर सीजन में अपना पहला मैच हारे। मुंबई के अलावा इस लीग की कुछ अन्य टीमें भी ऐसी हैं जो सीजन का पहला मैच हारने के बाद खिताब जीतने में सफल रहे। 

आइपीएल के डेब्यू सीजन में राजस्थान रायल्स ने खिताबी जीत हासिल की थी, लेकिन इस टीम ने अपना पहला मैच गंवाया था। इसके बाद साल 2010 में सीएसके आइपीेल चैंपियन बनी थी और एम एस धौनी की कप्तानी वाली इस टीम ने भी अपना पहला मैच गंवाया था। इसके बाद साल 2012 में कोलकाता नाइट राइडर्स टीम जब पहली बार चैंपियन बनी थी तब उनकी शुरुआत भी इस सीजन में पहले मैच में हार के साथ ही हुई थी। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने साल 2016 में जब खिताब जीता था तब उन्हें भी पहले लीग मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था। 

IPL में पहला मैच गंवाने के बाद पांच टीमें ने हासिल की खिताबी जीत-

RR- (2008)

CSK- (2010)

KKR- (2012)

MI- (2013)

MI (2015)

SRH- (2016)

MI- (2017)

MI- (2019)

MI- (2020)

chat bot
आपका साथी