कोलकाता के खिलाफ कैसी होगी बैंगलोर की प्लेइंग इलेवन, आज इस धुरंधर स्पिनर को मिलेगा मौका !

कप्तान कोहली ने मैच से पहले रविवार को इस बात की घोषणा की थी कि वह इस सीजन के बाद टीम की कप्तानी छोड़ देंगे। KKR के खिलाफ होने वाले मुकाबले से पहले जान लेते हैं की आज किस तरह के प्लेइंग इलेवन से साथ उतर सकते हैं कप्तान कोहली

By Viplove KumarEdited By: Publish:Mon, 20 Sep 2021 11:05 AM (IST) Updated:Mon, 20 Sep 2021 04:02 PM (IST)
कोलकाता के खिलाफ कैसी होगी बैंगलोर की प्लेइंग इलेवन, आज इस धुरंधर स्पिनर को मिलेगा मौका !
रायल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम के खिलाड़ी

नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन के दूसरे चरण में रायल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम अपने पहले मुकाबला में उतरने वाली है। कप्तान विराट कोहली ने मैच से एक दिन पहले रविवार को इस बात की घोषणा की थी कि वह इस सीजन के बाद टीम की कप्तानी छोड़ देंगे। कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ होने वाले मुकाबले से पहले जान लेते हैं की आज किस तरह के प्लेइंग इलेवन से साथ उतर सकते हैं कप्तान कोहली

ओपनिंग में कोहली और पडिक्कल

कप्तान कोहली पारी की शुरुआत की जिम्मेदारी युवा देवदत्त पडिक्कल के साथ निभाते नजर आएंगे।

पाटिदार, मैक्सवेल और डिविलियर्स

मिडिल आर्डर में इस सीजन में कोहली की टीम ग्लेन मैक्सवेल के आने से बेहद मजबूत नजर आ रही है। रजत पाटिदार के साथ आतिशी बल्लेबाजी करने वाले एबी डिविलियर्स भी इस टीम की ताकत हैं। वह इस दूसरे चरण की शुरुआत के पहले प्रैक्टिस मैच में शतक भी जमा चुके हैं उनके उपर विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी भी रहेगी।

Live streaming RCB vs KKR: जानिए कब और कहां देखें रायल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबला

स्पिन में चहल को मिलेगा हरासंगा का साथ

इस सीजन के दूसरे चरण में टीम ने श्रीलंका से स्टार स्पिनर वनिंदु हसारंगा को साथ जोड़ा है। युजवेंद्र चहल के साथ उनको भी यूएई के कंडिशन को देखते हुए प्लेइंग इलेवन में रखा जाना तय लग रहा है।

तेज गेंदबाजी में सिराज, सैनी और हर्षल

मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी और हर्षल पटेल टीम के तेज गेंदबाजी आक्रमण को संभालेंगे। वहीं काइले जैमिसन की तेज रफ्तार टीम की गेंदबाजी को और मजबूत बनाती है।

आरसीबी की संभावित प्लेइंग इलेवन

विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटिदार, ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स (विकेटकीपर), वनिंदु हसारंगा, नवदीप सैनी, कायले जैमिसन, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज

IPL 2021: विराट कोहली RCB की कप्तानी छोड़ने के बाद किस टीम के लिए खेलेंगे, कर दिया साफ

chat bot
आपका साथी