IPL 2021: सैमसन का सामना Dhoni से, RR व CSK में कौन किसपर भारी? जानें- क्या कहते हैं आंकड़े

आइपीएल 2021 में आज मुंबई में महेंद्र सिंह धौनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) और संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स (RR) का आमना सामना होगा। हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें चेन्नई का पलड़ा भारी दिखाई दे रहा है।

By TaniskEdited By: Publish:Mon, 19 Apr 2021 02:41 PM (IST) Updated:Mon, 19 Apr 2021 02:41 PM (IST)
IPL 2021: सैमसन का सामना Dhoni से,  RR व CSK में कौन किसपर भारी? जानें- क्या कहते हैं आंकड़े
चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) और राजस्थान रॉयल्स (RR) का आमना सामना।

नई दिल्ली, जेएनएन। आइपीएल 2021 में आज मुंबई में महेंद्र सिंह धौनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) और संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स (RR) का आमना सामना होगा। हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें चेन्नई का पलड़ा भारी दिखाई दे रहा है। दोनों टीमों के बीच अब तक 24 बार आमना सामना हो चुका है। चेन्नई की टीम को 14 मैच में जीत हासिल हुई है। वहीं राजस्थान को 10 मैच में जीत मिली है। इसके बाद भी चेन्नई की राह आसान नहीं होगी। दोनों टीमों के बीच पिछले कुछ मैचों में कड़ी टक्कर देखने को मिली है। 

साल 2015 के बाद से दोनों टीमों ने चार-चार मैच जीते हैं। पिछले पांच मैचों की बात करें तो राजस्थान को तीन और चेन्नई को दो मैच में जीत मिली है। कोरोना संक्रमण के कारण पिछले साल आइपीएल का आयोजन यूएई में हुआ था। यहां दोनों मैचों में राजस्थान को जीत मिली थी। चेन्नई ने पिछले साल काफी खराब प्रदर्शन किया था। आइपीएल 2020 के पहले मैच में राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सात विकेट पर 216 रनों का स्कोर खड़ा किया था।

दूसरे मैच में भी हारी चेन्नई

संजू सैमसन और स्टीव स्मिथ ने शानदार पारी खेली थी। सैमसन ने 32 गेंदों पर 74 रनों की पारी खेली थी। चेन्नई की टीम 20 ओवर में छह विकेट पर  200 रन ही बना सकी। फाफ डुप्लेसिस ने  37 गेंदों पर 72 रनों की पारी खेली थी। दोनों टीमों के बीच दूसरे मैच में चेन्नई की टीम 20 ओवरों में पांच विकेट पर 125 रन ही बना सकी। टीम एक समय 56 रन पर चार विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही थी। राजस्थान ने 17.3 ओवर में  सात विकेट से मैच जीत लिया। जोस बटलर स्मिथ के बीच 98 रनों की साझेदारी हुई। बटलर ने 48 गेंदों पर 70 रन बनाए।

chat bot
आपका साथी