IPL 2021: कोलकाता और चेन्नई में मुकाबला? जानें- हेड टू हेड रिकॉर्ड और कौन किसपर भारी

आइपीएल के 14वें सत्र में आज दो मैच खेले जाएंगे। दूसरा मैच चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) और कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) के बीच खेला जाएगा। मुकाबला से पहले चेन्नई का पलड़ा भारी दिखाई दे रहा है। आंकड़ें इस बात के गवाह हैं।

By TaniskEdited By: Publish:Wed, 21 Apr 2021 01:47 PM (IST) Updated:Wed, 21 Apr 2021 01:47 PM (IST)
IPL 2021: कोलकाता और चेन्नई में मुकाबला?  जानें- हेड टू हेड रिकॉर्ड और कौन किसपर भारी
चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) और कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) के बीच मैच।

नई दिल्ली, जेएनएन। आइपीएल के 14वें सत्र में आज दो मैच खेले जाएंगे। दूसरा मैच चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) और कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) के बीच खेला जाएगा। मुकाबला से पहले चेन्नई का पलड़ा भारी दिखाई दे रहा है। आंकड़ें इस बात के गवाह हैं। दोनों टीमों के बीच अभी तक 23 मैच हुए हैं और चेन्नई 14 मैच जीती है। वहीं कोलकाता की टीम केवल  8 मैच ही जीत सकी है। एक मैच बेनतीजा रहा है। आइपीएल 2012 फाइनल में दोनों टीमों का मुकाबला हुआ था और कोलकाता की टीम इसमें जीत हासिल की और पहली बार आइपीएल खिताब अपने नाम किया।  

पिछले पांच मैचों की बात करें तो चेन्नई की टीम हावी रही है। चेन्नई को चार में जीत मिली है। वहीं कोलकाता केवल एक मैच जीत सकी है। पिछले साल आइपीएल 2020 में दोनों टीमों का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था। दोनों ही टीम प्लेऑफ में नहीं पहुंच सकी थीं। यह पहला अवसर था जब चेन्नई प्लेऑफ तक नहीं पहुंची थी। 

पिछले साल दोनों टीमों ने एक-एक मैच में जीत हासिल की

पिछले साल कोरोना संक्रमण के कारण आइपीएल का आयोजन यूएई में हुआ था। दोनों टीमों ने एक-एक मैच में जीत हासिल की। पहले मैच में कोलकाता ने  20 ओवर में  167 रन बनाए। राहुल त्रिपाठी ने 51 गेंदों पर 81 रनों की पारी खेली थी। जवाब में चेन्नई की टीम पांच विकेट पर 157 रन ही बना सकी।

दूसरे मैच में चेन्नई ने शानदार वापसी की

कोलकाता की टीम 10 रनों से मैच जीत गई। वहीं दूसरे मैच में चेन्नई ने शानदार वापसी की। टीम को छह विकेट से जीत मिली। पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता ने चेन्नई को 173 रनों का लक्ष्य दिया। नीतीश राणा ने 87 रनों की पारी खेली थी। चेन्नई की ओर से रुतरराज गायकवाड ने  53 गेंदों पर शानदार  72 रनों की पारी खेली औऱ टीम छह विकेट से जीत गई।  

chat bot
आपका साथी