IPL 2020 ने बनाया रिकॉर्ड, 269 मिलियन लोगों ने पहले सप्ताह में देखी ये दमदार लीग

IPL 2020 में मैदान पर तमाम रिकॉर्ड बन रहे हैं और टूट रहे हैं। ऐसा ही कुछ आइपीएल में मैदान के बाहर भी देखा जा रहा है जहां दर्शकों के मामले में रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बन रहे हैं।

By Vikash GaurEdited By: Publish:Thu, 01 Oct 2020 06:21 PM (IST) Updated:Thu, 01 Oct 2020 06:21 PM (IST)
IPL 2020 ने बनाया रिकॉर्ड, 269 मिलियन लोगों ने पहले सप्ताह में देखी ये दमदार लीग
IPL 2020 में मैदान के बाहर भी रिकॉर्ड बन रहे हैं। (फाइल फोटो)

नई दिल्ली, आइएएनएस। संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में खेली जा रही इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13वें सीजन के पहले सप्ताह में करीब 26 करोड़ 90 लाख लोगों ने टूर्नामेंट के मैच देखे। इसी के साथ ये नया रिकॉर्ड बन गया है। पिछले साल की तुलना में पहले सप्ताह में इस बार प्रति मैच 1.1 करोड़ ज्यादा लोगों ने मैच देखा है। टूर्नामेंट के पहले सप्ताह में सात मैचों और 21 चैनलों पर 60.6 अरब व्यूइंग मिनट्स दर्ज की गई।

टीवी की व्यूवरशिप मॉनिटर करने वाली एजेंसी बार्क नील्सन ने 'टेलीविजन व्यूवरशिप एंड एडवरटाइजिंग कंजम्पशन ऑफ IPL-13 2020' नामक अपनी रिपोर्ट में कहा है कि मौजूदा संस्करण के पहले सप्ताह में प्रत्येक मिनट में दर्शकों की संख्या में पिछले साल की तुलना में 15 फीसदी इजाफा देखने को मिला है। IPL 2020 के पहले सप्ताह में 2019 के संस्करण की तुलना में प्रति मैच औसत इंप्रेशन में 21 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह ने 22 सितंबर को कहा था कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13वें सीजन में खेले गए उद्घाटन मुकाबले को करीब 20 करोड़ लोगों ने देखा था। जय शाह के अनुसार, यह किसी भी देश में किसी भी खेल के उद्घाटन मुकाबले को देखने वालों के हिसाब से सबसे ज्यादा संख्या थी। कोरोना वायरस महामारी के बीच आइपीएल 2020 का उद्घाटन मुकाबला 19 सितंबर को अबू धाबी में खेला गया था।

इस सीजन के पहले मुकाबले में मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स की टीम आमने-सामने थी, जिसमें एमएस धौनी की कप्तानी वाली सीएसके ने चार बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस को हरा दिया था। उस समय जय शाह ने ट्वीट करते हुए लिखा था, "IPL के उद्घाटन मैच ने एक नया रिकॉर्ड कायम किया है। बीएआरसी के अनुसार, इस मैच को 20 करोड़ लोगों ने देखा। यह किसी भी देश में किसी भी खेल के उद्घाटन मुकाबले को देखने वालों के हिसाब से सबसे ज्यादा संख्या है।"

chat bot
आपका साथी