IPL 2020: लगातार 8वें साल मुंबई इंडियंस के साथ पहले मैच में हुआ यह शर्मनाक वाकया

यह लगातार आठवां सीजन है जब टीम को ऐसे पहले मुकाबले में हार के साथ शुरुआत करनी पड़ी है। चार बार की चैंपियन के पहले मैच में हार का सिलसिला 2020 में भी जारी रहा।

By Viplove KumarEdited By: Publish:Sun, 20 Sep 2020 09:47 AM (IST) Updated:Sun, 20 Sep 2020 09:47 AM (IST)
IPL 2020: लगातार 8वें साल मुंबई इंडियंस के साथ पहले मैच में हुआ यह शर्मनाक वाकया
IPL 2020: लगातार 8वें साल मुंबई इंडियंस के साथ पहले मैच में हुआ यह शर्मनाक वाकया

नई दिल्ली, जेएनएन। मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस की शुरुआत इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन में बेहद खराब रही है। टीम को पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों 5 विकेट से हार झेलनी पड़ी। यह लगातार आठवां सीजन है जब टीम को ऐसे पहले मुकाबले में हार के साथ शुरुआत करनी पड़ी है। चार बार की चैंपियन के पहले मैच में हार का सिलसिला 2020 में भी जारी रहा।

पिछले लगातार सात साल के टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में हारती आ रही मुंबई की टीम को आठवें साल भी पहले मैच में हार मिली है। चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। मुंबई के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने चौके के साथ पारी का आगाज किया और क्विंटन डिकॉक के साथ टीम को आतिशी शुरुआत दिलाई।

अच्छी शुरुआत मिलने के बाद भी टीम को लगातार गिरते विकटों का खामियाजा भुगतना पड़ा और 20 ओवर में मुंबई की टीम 162 रन ही बना पाई। लक्ष्य का पीछा करने उतरे चेन्नई ने अंबाती रायडू (71) और फाफ डु प्लेसिस के अर्धशतक के दम पर 5 विकेट से जीत हासिल की।

लगातार आठवें साल पहला मैच हारी मुंबई

मुंबई की टीम 2012 के बाद से अब तक किसी भी सीजन में पहला मुकाबला नहीं जीत पाई है। 2013 के टूर्नामेंट में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने मुंबई के पहले मुकाबले में 2 रन से हराया था। 2014 में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ टीम को पहले मैच में 41 रन के हार का सामना करना पड़ा था। इसके अगले साल कोलकाता के हाथों ही पहले मैच में 7 विकेट से हारी थी।

MI vs CSK IPL 2020: चैंपियन मुंबई इंडियंस को पहले मैच में मिली हार, 5 विकेट से जीती माही आर्मी

2016 के पहले मुकाबले में पुणे सुपर जाइंट्स की टीम ने मुंबई की टीम को 9 विकेट की करारी शिकस्त दी थी। साल 2017 में पुणे ने एक बार फिर से 7 विकेट से जीत हासिल कर मुंबई को पहले मैच में हार का सामना करवाया था। 2018 के टूर्नामेंट में पहला मैच खेलते हुए मुंबई की टीम चेन्नई से 1 विकेट से हारी थी तो पिछले साल दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 37 रन से हराकर अपने अभियान की शुरुआत की थी।

chat bot
आपका साथी