IPL 2020 :महेंद्र सिंह धौनी ने तोड़ा फैंस का दिल, इन दो वजहों से नहीं की चौथे नंबर पर बल्लेबाजी

इस मैच पर सबकी नजरें थी एक साल के बाद धौनी की मैदान पर वापसी होने जा रही थी। मैच में वह कुछ पीठ की दर्द और टीम कॉम्बिनेशन की वजह उपरी क्रम में बल्लेबाजी करने नहीं उतरे।

By Viplove KumarEdited By: Publish:Sun, 20 Sep 2020 08:15 AM (IST) Updated:Sun, 20 Sep 2020 09:11 AM (IST)
IPL 2020 :महेंद्र सिंह धौनी ने तोड़ा फैंस का दिल, इन दो वजहों से नहीं की चौथे नंबर पर बल्लेबाजी
IPL 2020 :महेंद्र सिंह धौनी ने तोड़ा फैंस का दिल, इन दो वजहों से नहीं की चौथे नंबर पर बल्लेबाजी

नई दिल्ली, जेएनएन। इंडियन प्रीमियर लीग का आगाज हो चुका है। टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में चेन्नई की टीम ने मौजूदा चैंपियन मुंबई को 5 विकेट से हरा दिया। इस मैच पर पूरी दुनिया की नजरें थी क्योंकि एक साल के बाद महेंद्र सिंह धौनी की मैदान पर वापसी होने जा रही थी। मैच में धौनी कुछ पीठ की दर्द और कुछ टीम कॉम्बिनेशन की वजह उपरी क्रम में बल्लेबाजी करने नहीं उतरे।

जुलाई 2019 के बाद क्रिकेट के मैदान पर वापसी कर रहे धौनी ने कप्तानी और विकेटकीपिंग से फैंस का दिल जीता। विकेट के पीछे वह हमेशा की तरह चुस्त नजर आए तो कप्तानी में फैसले ने रोहित शर्मा की प्लानिंग को मात दी। लेकिन बल्लेबाजी के मामले में फैंस को निराशा हाथ लगी। धौनी 19वें ओवर में मैदान पर बल्ला थामे उतरे।

धौनी ने कराया इंतजार :

रवींद्र जडेजा (10) जब आउट हुए तो सभी को उम्मीद थी कि कप्तान धौनी लंबे समय बाद मैदान पर बल्लेबाजी करने पहुंचेंगे, लेकिन उन्होंने सैम कुर्रन (18) को भेजकर सभी को चौंका दिया। हालांकि कुर्रन को जैसे ही बुमराह ने 19वें ओवर में आउट किया।

धौनी आखिरकार 437 दिन बाद बल्लेबाजी करने पहुंचे। पहली ही गेंद पर धौनी ने हुक करने का प्रयास किया और बुमराह ने कैच आउट की अपील कर दी, अंपायर ने आउट भी दे दिया लेकिन डीआरएस लेने में माहिर धौनी इस बार भी अंपायर के फैसले को पलटने में कामयाब रहे। इसके बाद डुप्लेसिस ने अंतिम ओवर में चौका और एक सिंगल लेते हुए चेन्नई को जीत दिला दी। धौनी बिना कोई रन बनाए नाबाद लौटे।

धौनी को लगी चोट

मैदान पर जल्दी बल्लेबाजी नहीं करने आने के पीछे की वजह उनका कप्तानी दिमाग और कुछ पीठ का दर्द रहा। उन्होंने मैदान पर दाएं और बाएं हाथ के बल्लेबाज की जोड़ी को बनाए रखने के लिए पहले बाएं हाथ के बल्लेबाज जडेजा को भेजा और फिर सैम को खुद से पहले बल्लेबाजी का मौका दिया। वहीं मैदान पर उतरने से पहले फीजियो उनकी पीठ पर स्पे कर भी नजर आए। इसका मतलब साफ था कि फिट दिखने वाले धौनी को पीठ में तकलीफ थी। 

chat bot
आपका साथी