IPL 2020: IPL के हर सीजन में बेस्ट स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज, इस बार कौन मारेगा बाजी

IPL 2020 आइपीएल के पिछले हर सीजन में सबसे बेस्ट स्कोर बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में MS Dhoni विराट कोहली व रोहित शर्मा का नाम नहीं है।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Sat, 19 Sep 2020 05:12 PM (IST) Updated:Sat, 19 Sep 2020 10:06 PM (IST)
IPL 2020: IPL के हर सीजन में बेस्ट स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज, इस बार कौन मारेगा बाजी
IPL 2020: IPL के हर सीजन में बेस्ट स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज, इस बार कौन मारेगा बाजी

नई दिल्ली, जेएनएन। आइपीएल 2020 की शुरुआत यूएई में सीएसके और मुंबई इंडियंस के बीच के मुकाबले से होगा और आने वाले दिनों में क्रिकेट का रोमांच अपने चरम पर होगा। आइपीएल के 13वें सीजन में एक बार फिर से दुनियाभर के बल्लेबाज अपना दमखम दिखाते नजर आएंगे और सबकी यही कोशिश होगी कि वो अपनी-अपनी टीमों के लिए जोरदार पारियां खेलें। अब इस सीजन में सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज का पता तो बाद मे लगेगा, लेकिन उससे पहले हम आपको बता दें कि पिछले 12 सीजन में यानी हर अलग-अलग सीजन में किन-किन बल्लेबाजों ने बेस्ट स्कोर बनाएं हैं। 

आइपीएल के शुरुआत सीजन यानी 2008 की बात करें तो इसमें सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज ब्रैंडन मैकुलम थे जिन्होंने नाबाद 158 रन की पारी खेली थी। वहीं दूसरे सीजन यानी 2009 में ये उपलब्धि हासिल की थी मनीष पांडे ने जिन्होंने नाबाद 114 रन की पारी खेली थी। 2010 यानी तीसरे सीजन में ये कमाल मुरली विजय ने किया था और उन्होंने 127 रन की पारी खेली थी जबकि चौथे सीजन यानी 2011 में ये कमाल वालथाटी ने किया था जिन्होंने नाबाद 120 रन बनाए थे। 

आइपीएल पांचवें सीजन में क्रिस गेल ने ये कमाल करते हुए नाबाद 128 रन बनाए थे तो वहीं छठे यानी 2013 में क्रिस गेल ने नाबाद 175 रन की पारी खेलकर इतिहास रच दिया था। ये आइपीएल इतिहास का अब तक का सबसे बेस्ट निजी स्कोर है। 2014 में ये कमाल वीरेंद्र सहवाग ने किया था और 122 रन बनाए थे तो वहीं 2015 में एबी डिविलियर्स के नाम पर ये रिकॉर्ड है जिन्होंने नाबाद 133 रन की पारी खेली थी। अगले सीजन यानी 2016 में फिर से एबी के नाम पर ही सीजन का बेस्ट व्यक्तिगत स्कोर दर्ज है जिन्होंने नाबाद 129 रन बनाए थे।

साल 2017 आइपीएल में सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड डेविड वार्नर के नाम पर है जिन्होंने 126 रन की पारी खेली थी जबकि 2018 में रिषभ पंत ने नाबाद 128 रन की पारी खेलकर सबको पीछे छोड़ा था। वहीं पिछले साल का सबसे बड़ा निजी स्कोर जॉनी बेयरस्टो ने बनाई थी और 114 रन की पारी खेली थी।  

आइपीएल के हर सीजन में सबसे बेस्ट पारी खेलने वाले बल्लेबाज-

2008: ब्रेंडन मैकुलम (158*)

2009: मनीष पांडे (114*)

2010: मुरली विजय (127)

2011: वालथाटी (120*)

2012: क्रिस गेल (128*)

2013: क्रिस गेल (175*)

2014: वीरेंद्र सहवाग (122)

2015: एबी डिविलियर्स (133*)

2016: एबी डिविलियर्स (129*)

2017: डेविड वार्नर (126)

2018: रिषभ पंत (128*)

2019: जॉनी बेयरस्टो (114)

chat bot
आपका साथी