IPL 2019: पहली बार चेन्नई का कोई खिलाड़ी नर्वस नाइंटीज का शिकार नहीं हुआ, ये भी कर चुके हैं ऐसा

शेन वॉटसन ने अपनी पारी में छह छक्के और नौ चौके लगाए और 96 रन की पारी खेलकर टीम को जीत दिला दी।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Wed, 24 Apr 2019 04:41 PM (IST) Updated:Wed, 24 Apr 2019 04:41 PM (IST)
IPL 2019: पहली बार चेन्नई का कोई खिलाड़ी नर्वस नाइंटीज का शिकार नहीं हुआ, ये भी कर चुके हैं ऐसा
IPL 2019: पहली बार चेन्नई का कोई खिलाड़ी नर्वस नाइंटीज का शिकार नहीं हुआ, ये भी कर चुके हैं ऐसा

 नई दिल्ली, जेएनएन। IPL 2019 हैदराबाद और चेन्नई के बीच खेले गए मैच में चेन्नई के तूफानी ओपनर बल्लेबाज का फॉर्म में आना क्रिकेट फैंस के लिए अच्छी खबर जरूर थी लेकिन इस मैच में शेन अपने शतक से सिर्फ चार रन से चूक गए। अगर वो अपना शतक पूरा कर लेते तो ये उनका पांचवां शतक होता। आइपीएल में अब भी सबसे ज्यादा छह शतक गेल के नाम पर है और इसके बाद विराट का नाम आता है जिनके नाम पर पांच शतक दर्ज है। खैर शेन शतक तो नहीं लगा पाए लेकिन इस लीग में ये कोई पहला मौका नहीं है जब चेन्नई का कोई बल्लेबाज नर्वस नाइंटीज का शिकार हुआ हो। इससे पहले इस टीम के चार बल्लेबाज नर्वस नाइंटीज का शिकार बन चुके हैं। 

चेन्नई की तरफ से आइपीएल में सबसे पहले नर्वस नाइंटीज का शिकार होने वाले बल्लेबाज सुरेश रैना थे। वर्ष 2009 में रैना सेंचुरियन में राजस्थान के खिलाफ 98 रन पर आउट हुए थेे। इसके ठीक बाद यानी वर्ष 2010 में मैथ्य हेडेन चेन्नई के दूसरे खिलाड़ी बने जिनके साथ ये वाकया हुआ। वो दिल्ली में दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ 93 रन पर आउट हो गए थे और सिर्फ सात रन से अपना शतक लगाने से चूक गए। इनके बाद यानी चेन्नई की तरफ से तीसरी बार नर्वस नाइंटीज का शिकार बने थे मुरली विजय जो वर्ष 2011 में बैंगलोर के विरुद्ध 95 रन पर आउट हो गए थे। फिर माइकल हसी वर्ष 2013 में नर्वस नाइंटीज का शिकार बन गए थे और वो भी 95 रन पर आउट हो कर पवेलियन लौटे थे। 

अब चेन्नई की तरफ से नर्वस नाइंटीज का शिकार बनने वाले शेन वॉटसन पांचवें खिलाड़ी बन गए हैं। हैदराबाद के खिलाफ इस सीजन में वॉटसन अपने शतक से सिर्फ चार रन से चूक गए। आइपीएल के इतिहास में शायद चेन्नई ही एकमात्र ऐसी टीम है जिसके पांच बल्लेबाज नर्वस नाइंटीज का शिकार बने हैं। 

chat bot
आपका साथी