IPL 2019: आइपीएल में इस खास उपलब्धि पर सम्मानित हुए धौनी, पत्नी साक्षी ने खास अंदाज में दी बधाई

IPL 2019 कप्तान के तौर पर धौनी ने आइपीएल में 100 मैच जीते और वो ऐसा करने वाले पहले कप्तान बने।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Fri, 26 Apr 2019 06:45 PM (IST) Updated:Sat, 27 Apr 2019 12:01 AM (IST)
IPL 2019: आइपीएल में इस खास उपलब्धि पर सम्मानित हुए धौनी, पत्नी साक्षी ने खास अंदाज में दी बधाई
IPL 2019: आइपीएल में इस खास उपलब्धि पर सम्मानित हुए धौनी, पत्नी साक्षी ने खास अंदाज में दी बधाई

 नई दिल्ली, जेएनएन। IPL 2019 चेन्नई (CSK) के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी (Dhoni) कमाल के कप्तान, बल्लेबाज व विकेटकीपर हैं। धौनी ने इस टीम को अब तक तीन बार चैंपियन बनाया है और सीएसके चौथी बार भी खिताब जीतने की राह पर चल रही है। अपने क्रिकेट करियर में एक से बढ़कर एक सफलता हासिल करने वाले धौनी आइपीएल में भी कई नई कामयाबियों को छूआ है। धौनी ने पिछले मैच में राजस्थान को हराया था और कप्तान के तौर पर आइपीएल में 100 मैचों में जीत दर्ज करने वाले पहले कप्तान बन गए थे। उनकी इस उपलब्धि पर उन्हें सीएसके की तरफ से सम्मानित किया गया था और उनकी पत्नी साक्षी ने उन्हें खास अंदाज में उन्हें उनकी इस उपलब्धि के लिए बधाई भी दी। 

राजस्थान के खिलाफ जीत दर्ज करने के बाद कप्तान धौनी को सीएसके टीम मैनेजमेंट की तरफ से खास तरीके से सम्मानित किया गया। उन्हें सम्मानित करने के लिए जो बोर्ड दिया गया उस पर धौनी द्वारा दर्ज की गई सभी जीत को शामिल किया गया था। इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए उनकी पत्नी साक्षी ने धौनी को बधाई दी। उन्होंने लिखा बधाई थाला, आपको लिए 100 सीटियां। 

 

View this post on Instagram

Congratulations #thala 🙏🏻 #whistlepodu 100 whistles for you !

A post shared by Sakshi Singh Dhoni (@sakshisingh_r) on Apr 25, 2019 at 5:05am PDT

धौनी की आइपीएल में कप्तानी करियर की बात करें तो उन्होंने कुल 169 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 102 मैचों में जीत दर्ज की है जबकि 66 मैचों में उन्हें हार मिली है। इसमें से एक मैच का रिजल्ट नहीं निकला था। उनकी जीत का प्रतिशत 60.71 है। 

chat bot
आपका साथी