MS Dhoni और विराट कोहली के बीच कप्तानी की जंग क्यों होगी रोचक, सुनील गावस्कर ने बताया कारण

IPL 2021 महान बल्लेबाज और दिग्गज क्रिकेट एक्सपर्ट सुनील गावस्कर ने अपने कालम में कहा है कि आज यानी 24 सितंबर को होने वाला मैच सीएसके और आरसीबी के बीच किसी दिलचस्प जंग से कम नहीं होने वाला।

By Vikash GaurEdited By: Publish:Fri, 24 Sep 2021 08:14 AM (IST) Updated:Fri, 24 Sep 2021 08:14 AM (IST)
MS Dhoni और विराट कोहली के बीच कप्तानी की जंग क्यों होगी रोचक, सुनील गावस्कर ने बताया कारण
MS Dhoni और Virat Kohli के बीच जंग होगी (फोटो आरसीबी ट्विटर)

सुनील गावस्कर का कालम। साउदर्न डर्बी हमारा इंतजार कर रही है और हमेशा की तरह इसे देखना पैसा वसूल साबित होगा। इस टूर्नामेंट के हर मुकाबले में एक जंग होती है। फिर चाहे वो बल्लेबाजों के बीच हो, गेंदबाजों के बीच या कभी कभी तो विकेटकीपरों के बीच भी। इस बार ये टक्कर कप्तानों के बीच है। एक तरफ महेंद्र सिंह धौनी होंगे जिनकी कप्तानी पर उम्र का असर नहीं है और दूसरी तरफ विराट कोहली होंगे जो खुद को साबित करना चाहेंगे। ऐसे में भले ही बल्लेबाज गेंदबाजों के खिलाफ जंग लड़ेंगे लेकिन इस बीच एक मुकाबला फील्ड प्लेसिंग में बेहतरीन परिवर्तन, गेंदबाजी में बदलाव और बल्लेबाजी क्रम में फेरबदल को लेकर भी चलेगा।

अंक तालिका में दोनों टीमें अच्छी स्थिति में हैं। ऐसे में दबाव भी उतना नहीं होगा जितना हर हाल में जीत दर्ज करने की ओर देख रही टीम पर होता है। लीग के दूसरे चरण की शुरुआत चेन्नई ने मुंबई पर आसान जीत के साथ की। इससे उनका आत्मविश्वास भी बढ़ा होगा। आपको याद होगा कि चेन्नई की टीम 24 रन पर चार विकेट गंवा चुकी थी और अंबाती रायडू भी मैच में नहीं उतरने वाले थे, ऐसे में आधी टीम पवेलियन में थी लेकिन इसके बाद टीम ने शानदार वापसी की। रवींद्र जडेजा और रुतुराज गायकवाड़ ने टीम को ऐसे स्कोर तक पहुंचाया जिससे विरोधी टीम को चुनौती दी जा सके। ड्वेन ब्रावो की तेजतर्रार पारी ने भी इसमें अहम योगदान दिया।

वहीं, बेंगलुरु की टीम एक बार फिर 100 रनों के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच सकी। ऐसे में कोलकाता के खिलाफ इस स्कोर का बचाव करना मुमकिन नहीं रहा। एक ऐसी टीम का ये प्रदर्शन चिंताजनक है जिसमें दुनिया के दो सबसे बेहतरीन बल्लेबाज शामिल हैं और युवा देवदत्त पडीक्कल नियमित रूप से भारत के लिए खेलने की दावेदारी ठोक रहे हैं। ऐसे में जबकि अगले कुछ महीनों में आइपीएल की नीलामी होनी है तो ग्लेन मैक्सवेल को अपने शाट चयन को लेकर अधिक सावधानी बरतनी होगी। कुल मिलाकर ये ऐसी टीम है जिसके बल्लेबाज गेंदबाजों की नींद खराब कर सकते हैं। शारजाह में ये पहला मैच है जहां की बाउंड्री भी दुबई और अबूधाबी की तुलना में छोटी होगी। और बल्लेबाजी के लिए पिच भी मुफीद। तो तैयार हो जाइए छक्कों की बरसात के लिए और कारों की खिड़कियां टूटते देखने के लिए। जंग इस बात की होगी कि आखिर बास कौन है।

chat bot
आपका साथी