विश्व को पहली बार मिलेगा टेस्ट चैंपियन, भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा फाइनल मुकाबला

भारत और न्यूजीलैंड की क्रिकेट टीमें विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में एक-दूसरे के खिलाफ उतरेंगी तो 144 साल पुराने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में एक नया अध्याय जुड़ जाएगा। यहां जीतने वाली टीम ना सिर्फ खिताब जीतेगी बल्कि डब्ल्यूटीसी की पहली चैंपियन बनने का गौरव भी हासिल करेगी।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Thu, 17 Jun 2021 08:14 PM (IST) Updated:Thu, 17 Jun 2021 08:14 PM (IST)
विश्व को पहली बार मिलेगा टेस्ट चैंपियन, भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा फाइनल मुकाबला
भारत व न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली व केन विलियमसन (एपी फोटो)

अभिषेक त्रिपाठी, नई दिल्ली। इंतजार की घडि़यां समाप्त हो गई। इंग्लैंड के साउथैंप्टन शहर के एजेस बाउल स्टेडियम में शुक्रवार को जब भारत और न्यूजीलैंड की क्रिकेट टीमें विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल में एक-दूसरे के खिलाफ उतरेंगी तो 144 साल पुराने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में एक नया अध्याय जुड़ जाएगा। यहां जीतने वाली टीम ना सिर्फ खिताब जीतेगी, बल्कि डब्ल्यूटीसी की पहली चैंपियन बनने का गौरव भी हासिल करेगी।

सभी की नजरें भारतीय कप्तान विराट कोहली और कीवी कप्तान केन विलियमसन पर होंगी, जो अपनी-अपनी टीमों के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज भी हैं। अब देखना होगा कि आक्रामक बल्लेबाजी और कप्तानी के लिए पहचाने जाने वाले कोहली बाजी मारते हैं या फिर शांत रहकर धैर्य के साथ बल्लेबाजी और कप्तानी करने वाले विलियमसन भारी पड़ते हैं।

टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन-

भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, रिषभ पंत, इशांत शर्मा, मुहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन।

न्यूजीलैंड की टीम-

न्यूजीलैंड : केन विलियमसन (कप्तान), डेवोन कोनवे, टाम लाथम, रोस टेलर, हेनरी निकोल्स, बीजे वाटलिंग, ट्रेंट बोल्ट, नील वैगनर, टिम साउथी, कोलिन डि ग्रैंडहोम, मैट हेनरी, काइल जेमिसन, टाम ब्लंडेल, एजाज पटेल, विल यंग ।

नंबर गेम :

-12 करोड़ रुपये मिलेंगे डब्ल्यूटीसी फाइनल जीतने वाली टीम को। साथ ही खिताब जीतने वाली टीम को वही टेस्ट गदा मिलेगी, जो पहले आइसीसी पुरुष टेस्ट टीम रैंकिंग में शीर्ष पर रहने वाली टीमों को दी जाती थी।

-6 करोड़ रुपये दिए जाएंगे डब्ल्यूटीसी के फाइनल में हारने वाली टीम को। फाइनल ड्रॉ या टाई होने पर दोनों टीमों में विजेता व उप विजेता की इनामी राशि बराबर बांटी जाएगी और दोनों टीमें गदा भी आपस में साझा करेंगी।

-1 अगस्त 2019 को खेला गया था डब्ल्यूटीसी के तहत पहला टेस्ट। फाइनल इस चैंपियनशिप का 60वां मैच होगा।

-1095 रन के साथ अजिंक्य रहाणे डब्ल्यूटीसी में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने ये रन 17 टेस्ट मैचों में बनाए हैं। भारतीय बल्लेबाजों में रोहित शर्मा (11 मैच, 1030 रन) भी 1000 से ज्यादा रन बना चुके हैं।

--817 रन के साथ केन विलियमसन डब्ल्यूटीसी में सर्वाधिक रन बनाने वाले कीवी बल्लेबाज हैं। उन्होंने ये रन नौ टेस्ट मैचों में बनाए हैं।

--67 विकेट के साथ रविचंद्रन अश्विन डब्ल्यूटीसी में सर्वाधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज हैं। उन्होंने ये विकेट 13 टेस्ट मैचों में लिए हैं।

-51 विकेट के साथ डब्ल्यूटीसी में सर्वाधिक विकेट लेने वाले कीवी गेंदबाज हैं टिम साउथी। उन्होंने ये विकेट 10 टेस्ट मैचों में लिए हैं। 

डब्ल्यूटीसी के तहत मैच-

टीम, मैच, जीते, हारे, ड्रॉ

भारत, 17, 12, 04, 01

न्यूजीलैंड, 11, 07, 04, 00 

डब्ल्यूटीसी में भारत बनाम न्यूजीलैंड-

मैच, भारत जीता, न्यूजीलैंड

2, 0, 2 

दोनों टीमों की टेस्ट रैंकिंग-

न्यूजीलैंड : 1

भारत : 2

chat bot
आपका साथी