World Cup 2019: Team India का full schedule, पाकिस्तान से इस दिन होगा 'महामुकाबला'

Full schedule of Team India in World cup 2019 इंग्लैंड और वेल्स में अगले हफ्ते से शुरू हो रहे वर्ल्ड कप 2019 के लिए टीम इंडिया लंदन में लैंड कर चुकी है।

By Vikash GaurEdited By: Publish:Wed, 22 May 2019 08:25 PM (IST) Updated:Wed, 22 May 2019 08:25 PM (IST)
World Cup 2019: Team India का full schedule, पाकिस्तान से इस दिन होगा 'महामुकाबला'
World Cup 2019: Team India का full schedule, पाकिस्तान से इस दिन होगा 'महामुकाबला'

नई दिल्ली, जेएनएन। Full schedule of Team India in World cup 2019: इंग्लैंड और वेल्स में अगले हफ्ते से शुरू हो रहे वर्ल्ड कप 2019 के लिए टीम इंडिया लंदन में लैंड कर चुकी है। वर्ल्ड कप के खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही टीम इंडिया को हर टीम के साथ लीग दौर में एक-एक मैच खेलना है। इसी के बाद सेमीफाइनल का रास्ता तय होगा। करीब डेढ़ महीने तक चलने वाले टूर्नामेंट में टीम इंडिया लीग स्टेज पर 9 मैच खेलेगी।

वर्ल्ड कप के 12वें संस्करण के लिए इंग्लैंड पहुंच चुकी टीम इंडिया इन मैचों के अलावा दो वार्मअप मैच भी खेलने वाली है। क्रिकेट के इस महाकुंभ में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 जून को आगाज मैच खेलने से पहले टीम इंडिया को 25 मई को न्यूजीलैंड और 28 मई को बांग्लादेश के खिलाफ एक-एक वार्मअप मैच खेलना है। भारत अपना पहला मैच वर्ल्ड कप में 5 जून को साउथेम्प्टन में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलेगा। 

वहीं, सबसे ज्यादा चर्चित भारत बनाम पाकिस्तान मैच 16 जून को होना है। राउंड रॉबिन फॉर्मेट के तहत खेले जा रहे इस टूर्नामेंट में विराट कोहली एंड कंपनी यानी टीम इंडिया को हर टीम का सामना करना है। राउंड रॉबिन के सभी मैच होने के बाद प्वाइंट्स टेबल की टॉप की चार टीमें सेमीफाइनल के लिए सीधे क्वालीफाई करेंगी। लेकिन इससे पहले जो भारतीय टीम मैच खेलने वाली उसकी सूची इस प्रकार है। 

तारीख औैर दिन                    मैच                                भारतीय समयानुसार

5 जून, बुधवार भारत बनाम साउथ अफ्रीका, रोज बाउल, साउथेम्पटन दोपहर 3:00 बजे

9 जून, रविवार भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, केनिंग्टन ओवल, लंदन दोपहर 3:00 बजे

13 जून, गुरुवार  भारत बनाम न्यू जीलैंड, ट्रेंट ब्रिज, नॉटिंघम दोपहर 3:00 बजे

16 जून, रविवार  भारत बनाम पाकिस्तान, ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर दोपहर 3:00 बजे

22 जून, शनिवार भारत बनाम अफगानिस्तान, द रोज बोल साउथेम्पटन दोपहर 3:00 बजे

27 जून, गुरुवार  भारत बनाम वेस्ट इंडीज, ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर दोपहर 3:00 बजे

30 जून, रविवार  भारत बनाम इंग्लैंड, एजबेस्टन, बर्मिंघम         दोपहर 3:00 बजे

2 जुलाई, मंगलवार भारत बनाम बांग्लादेश, एजबेस्टन, बर्मिंघम दोपहर 3:00 बजे

6 जुलाई, शनिवार भारत बनाम श्रीलंका, हेडिंग्ले, लीड्स          दोपहर 3:00 बजे

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी