5 महीने बाद हुई महिला क्रिकेट की वापसी, जर्मनी ने ऑस्ट्रिया को 83 रनों से हराया

आखिरी मुकाबला आठ मार्च को एमसीजी पर खेला गया आइसीसी टी-20 महिला विश्व कप का फाइनल था जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराकर खिताब जीता था।

By Viplove KumarEdited By: Publish:Wed, 12 Aug 2020 09:15 PM (IST) Updated:Wed, 12 Aug 2020 09:15 PM (IST)
5 महीने बाद हुई महिला क्रिकेट की वापसी, जर्मनी ने ऑस्ट्रिया को 83 रनों से हराया
5 महीने बाद हुई महिला क्रिकेट की वापसी, जर्मनी ने ऑस्ट्रिया को 83 रनों से हराया

दुबई, पीटीआइ। कोरोना महामारी फैलने की वजह से क्रिकेट पर पूरी तरह से विराम लग गया था। इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच हुई टेस्ट सीरीज से इंटरनेशनल क्रिकेट की वापसी हुई। अब आखिरकार पांच महीने के ब्रेक के बाद बुधवार को अंतरराष्ट्रीय महिला क्रिकेट की भी वापसी हो गई। महिला क्रिकेट को पिछला अंतरराष्ट्रीय मुकाबला इस साल आठ मार्च को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर खेला गया आइसीसी टी-20 महिला विश्व कप का फाइनल था, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराकर खिताब जीता था।

इसके बाद कोरोना वायरस महामारी की वजह से क्रिकेट सहित तमाम खेल गतिविधियां रुक गई थीं, लेकिन अब महिला क्रिकेट की पांच महीने बाद अंतरराष्ट्रीय वापसी हो गई, जब बुधवार को ऑस्ट्रिया ने पांच टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज में जर्मनी की मेजबानी की। गोल्डन ईगल्स के नाम से मशहूर जर्मनी आइसीसी महिला टी-20 अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में दुनिया की 27वें नंबर की टीम है, जबकि ऑस्ट्रिया की रैंकिंग 50वीं है।

इंग्लैंड ने किया दूसरे टेस्ट के लिए टीम का ऐलान, बेन स्टोक्स की जगह रॉबिन्सन को मौका

इस सीरीज के पहले मैच में जर्मनी ने ऑस्ट्रिया महिला टीम को 82 रनों से पराजित किया। जर्मनी महिला टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में दो विकेट पर 165 रन बनाए। उसके लिए क्रिस्टिना गफ ने 62 गेंदों में नौ चौके की मदद से सबसे अधिक 72 रन बनाए, जबकि कप्तान अनुराधा डोडाबल्लापुर ने 30 गेंदों में चार चौके की मदद से 27 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रियाई टीम 19 ओवरों में महज 83 रनों पर सिमट गई।

जर्मनी की कप्तान अनुराधा डोडाबल्लापुर ने कहा, सबसे पहले मैं ऑस्ट्रिया क्रिकेट का इस मुश्किल हालात के वाबजूद हमारी मेजबानी के लिए शुक्रिया अदा करना चाहती हूं। हम लंबे ब्रेक के बाद दोबारा मैदान पर उतरने को लेकर उत्साहित हैं। ऑस्ट्रिया की कप्तान माए जेपेडा ने कहा, टीम काफी उत्साहित है और कोविड-19 के कारण लगे लॉकडाउन से मिले लंबे ब्रेक के बाद हम प्रतिस्पर्धी क्रिकेट खेलने के लिए तैयार हैं।

chat bot
आपका साथी