मयंक अग्रवाल और शुभमन गिल मुंबई टेस्ट के तीसरे दिन फील्डिंग के लिए मैदान पर क्यों नहीं उतरे, BCCI ने बताई वजह

कीवी टीम ने दूसरी पारी में तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 5 विकेट पर 140 रन बना लिए हैं और न्यूजीलैंड को अभी भी जीत के लिए 400 रन की जरूरत है जबकि सिर्फ 5 विकेट उनके हाथों में शेष है।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Sun, 05 Dec 2021 07:25 PM (IST) Updated:Sun, 05 Dec 2021 07:55 PM (IST)
मयंक अग्रवाल और शुभमन गिल मुंबई टेस्ट के तीसरे दिन फील्डिंग के लिए मैदान पर क्यों नहीं उतरे, BCCI ने बताई वजह
भारतीय ओपनर बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (एपी फोटो)

मुंबई, प्रेट्र। भारतीय सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल और शुभमन गिल दूसरे टेस्ट के दूसरे और तीसरे दिन मैदान पर लगी चोटों के कारण न्यूजीलैंड की दूसरी पारी के दौरान क्षेत्ररक्षण के लिए नहीं उतरे। हालांकि दोनों बल्लेबाजों ने मैच की दूसरी पारी में बल्लेबाजी जरूर की, लेकिन तीसरे दिन फील्डिंग नहीं की। 

बीसीसीआइ की मीडिया टीम ने रविवार को कहा, 'मयंक अग्रवाल के दूसरी पारी में बल्लेबाजी के दौरान दायीं बाजू में चोट लग गई थी। उन्हें एतहियात बरतते हुए मैदान पर नहीं उतरने की सलाह दी गई। शुभमन गिल के शनिवार को क्षेत्ररक्षण करते हुए दायें हाथ के मध्यमा अंगुली कट गई थी। वह रविवार को मैदान में नहीं उतरे।' मयंक अग्रवाल ने इस टेस्ट में 150 और 62 रन की पारियां खेलीं, जबकि गिल ने 44 और 47 रन बनाए। उनके स्थान पर सूर्यकुमार यादव और श्रीकर भरत स्थानापन्न के तौर पर मैदान में उतरे।

आपको बता दें कि टीम इंडिया ने मुंबई टेस्ट मैच की पहली पारी में मयंक अग्रवाल की शतकीय पारी के दम पर 325 रन बनाए थे। इसके जवाब में कीवी टीम ने पहली पारी में सिर्फ 62 रन पर ही अपने सारे विकेट गंवा दिया और टीम इंडिया को बड़ी बढ़त मिली। फिर दूसरी पारी में मयंक अग्रवाल की 62 रन, पुजारा व गिल की 47-47 रन की पारी के दम पर भारतीय टीम ने 7 विकेट पर 276 रन बनाए। इसके बाद टीम इंडिया की कुल बढ़त 539 रन की हो गई और न्यूजीलैंड को टीम के लिए 540 रन का लक्ष्य मिला। अब कीवी टीम ने दूसरी पारी में तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 5 विकेट पर 140 रन बना लिए हैं और न्यूजीलैंड को अभी भी जीत के लिए 400 रन की जरूरत है जबकि सिर्फ 5 विकेट उनके हाथों में शेष है। 

chat bot
आपका साथी