पाकिस्तान को राहत, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के मना करने के बाद इस देश ने भरी सीरीज खेलने की हामी

सुरक्षा कारणों से न्यूजीलैंड और इंग्लैंड ने पाकिस्तान में खेलने से मना कर दिया था। अब बोर्ड के लिए राहत की खबर यह है कि वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड की तरफ से यह आश्वासन दिया गया है कि दिसंबर में होने वाला उसका पाकिस्तान दौरा तय कार्यक्रम के मुताबिक ही होगा।

By Viplove KumarEdited By: Publish:Sat, 25 Sep 2021 11:10 AM (IST) Updated:Sat, 25 Sep 2021 05:25 PM (IST)
पाकिस्तान को राहत, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के मना करने के बाद इस देश ने भरी सीरीज खेलने की हामी
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ी (फोटो ट्विटर पेज))

नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के लिए एक राहत की खबर आई है। पिछले दिनों पहले न्यूजीलैंड के पाकिस्तान जाने के बाद दौरा रद करने और फिर इंग्लैंड के दौरे पर ना जाने की घोषणा करने से बोर्ड की काफी किरकिरी हुई थी। सुरक्षा कारणों की वजह से दोनों ही देशों ने पाकिस्तान में खेलने से मना कर दिया था। अब बोर्ड के लिए राहत की खबर यह है कि वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड की तरफ से यह आश्वासन दिया गया है कि दिसंबर में होने वाला उसका पाकिस्तान दौरा तय कार्यक्रम के मुताबिक ही होगा।

पाकिस्तान में मैच खेलने को लेकर इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की क्रिकेट बोर्ड के मैच खेलने के मना करने के बाद वेस्टइंडीज ने यो जोखिम उठाने का फैसला लिया है। सुरक्षा कारणों की वजह से न्यूजीलैंड की टीम ने पाकिस्तान जाने के बाद दौरा रद किया था। वनडे सीरीज के शुरू होने से कुछ घंटे पहले ही न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने इस सीरीज को रद कर टीम के सभी खिलाड़ियों को वापस बुलाने का फैसला लिया था। इसके बाद इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने भी अपने आगामी पाकिस्तान दौरे को रद कर दिया। इन दो बड़े देशों के पाकिस्तान में खेलने से मना करने से बोर्ड की काफी किरकिरी हुई थी।

अब पाकिस्तान को वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने उम्मीद दिखाई है। वेस्टइंडीज (Cricket West Indies) की तरफ से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) को इस बात का आश्वासन दिया कि वह इस साल दिसंबर में अपने दौरे की प्रतिबद्धता का सम्मान करने की योजना बना रहा है।

लंबे समय बाद पाकिस्तान में क्रिकेट की शुरुआत होने पर वेस्टइंडीज की टीम ने तीन साल पहले सीरीज खेलने की पहल की थी। वेस्टइंडीज की टीम ने कराची में तीन टी20 मैचों के लिए पाकिस्तान का दौरा किया था। अब वेस्टइंडीज की टीम इस मुश्किल वक्त में तीन वनडे और तीन टी20 मैच खेलने के लिए एक बार फिर पाकिस्तान का दौरा करेगी। सीडब्ल्यूआई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जॉनी ग्रेव इस बात का भरोसा दिलाया है।

chat bot
आपका साथी