ICC test ranking में विराट कोहली का जानिए क्या है हाल, कौन हैं नंबर वन बल्लेबाज

श्रीलंका के कप्तान दिमुथ करुणारत्ने टॉप टेन के करीब पहुंच गए। करुणारत्ने ने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में 118 रन और 66 रन की पारी खेली थी। अपनी इस पारी के दम पर वो बल्लेबाजों की रैंकिंग में 11वें स्थान पर आ गए हैं।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Wed, 05 May 2021 05:24 PM (IST) Updated:Wed, 05 May 2021 05:24 PM (IST)
ICC test ranking में विराट कोहली का जानिए क्या है हाल, कौन हैं नंबर वन बल्लेबाज
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (एपी फोटो)

दुबई, एएनआइ। आइसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली अपने पांचवें स्थान पर बरकरार हैं। बुधवार को आइसीसी की तरफ से ताजा टेस्ट रैंकिंग जारी की गई जिसमें श्रीलंका के कप्तान दिमुथ करुणारत्ने टॉप टेन के करीब पहुंच गए। करुणारत्ने ने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में 118 रन और 66 रन की पारी खेली थी। अपनी इस पारी के दम पर वो बल्लेबाजों की रैंकिंग में 11वें स्थान पर आ गए हैं। बल्लेबाजों की रैंकिंग में पहले नंबर पर न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के कप्तान केन विलियमसन हैं। 

हालांकि करुणारत्ने की बेस्ट टेस्ट रैंकिंग छह रही है जो उन्होंने अगस्त 2019 में हासिल की थी। फिलहाल बल्लेबाजों की रैंकिंग में श्रीलंका की तरफ से वो बेस्ट रैंकिंग पर हैं तो वहीं एंजेलो मैथ्यूज 24वें नंबर पर हैं। श्रीलंका के ही निरोशन डिकवेला को चार स्थान का फायदा हुआ है और वो 31वें स्थान पर आ गए हैं। ओशाडा फर्नान्डों को 10 स्थान का फायदा हुआ है और वो 58वें स्थान पर पहुंच गए हैं तो वहीं लाहिरु थिरिमाने 13 स्थान ऊपर आकर 60वें नंबर पर पहुंच गए हैं। 

बांग्लादेश के ओपनर बल्लेबाज तमीम इकबाल अपनी 92 और 24 रन की पारी के दम पर तीन स्थान की छलांग के साथ 27वें नंबर पर आ गए हैं। वहीं मुस्ताफिजुर रहमान और कप्तान मोमिनुल हक 21वें और 30वें पोजीशन पर पहुंच गए हैं। गेंदबाजों की रैंकिंग की बात करें तो जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में 89 रन देकर 9 विकेट लेने वाले पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली को 15 स्थान का फायदा हुआ है और वो अपने करियर की बेस्ट रैंकिंग यानी 20वें स्थान पर आ गए हैं। वहीं बाएं हाथ के तेज गेदंबाज शाहिन अफरीदी को दो स्थान का फायदा हुआ है और वो 31वें स्थान पर पहुंच गए हैं। बाएं हाथ के स्पिनर नौमान अली को 12 स्थान का फायदा हुआ है और वो 54वें नंबर पर आ गए हैं। 

chat bot
आपका साथी