CSK ने कर दिया था बाहर और अब फॉर्म में आ गया ये बल्लेबाज, 4 छक्कों की मदद से ठोका शतक

Vijay Hazare Trophy 2021 विजय हजारे ट्रॉफी टूर्नामेंट 2021 के लीग मुकाबले में महाराष्ट्र की टीम ने राजस्थान के खिलाफ 50 ओवर में 6 विकेट पर 277 रन बनाए। टीम को इस स्कोर तक ले जाने में केदार जाधव की बड़ी भूमिका रही।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Thu, 25 Feb 2021 01:45 PM (IST) Updated:Thu, 25 Feb 2021 01:45 PM (IST)
CSK ने कर दिया था बाहर और अब फॉर्म में आ गया ये बल्लेबाज, 4 छक्कों की मदद से ठोका शतक
सीएसके के पूर्व बल्लेबाज केदार जाधव (एपी फोटो)

नई दिल्ली, जेएनएन। Vijay Hazare Trophy 2021: विजय हजारे ट्रॉफी टूर्नामेंट 2021 में भारतीय क्रिकेटर्स जमकर अपना दम दिखा रहे हैं। इसमें आइपीेएल 2021 से लिए चेन्नई सुपर किंग्स के बाहर किए गए बल्लेबाज केदार जाधव भी शामिल हैं। पिछले सीजन यानी आइपीएल 2020 में केदार का प्रदर्शन बेहद निराश करने वाला रहा था और उन्हें सीएसके ने टीम से बाहर कर दिया गया था। उसके बाद हालांकि नीलामी के पहले चरण में अनसोल्ड रहने के बाद केदार को दूसरे चरण में हैदराबाद का साथ मिला था और इस टीम ने उन्हें उनके बेस प्राइस 2 करोड़ में खरीद लिया था।

केदार जाधव की नाबाद शतकीय पारी 

अब केदार जाधव ने अपना फॉर्म वापस पा लिया है और अपनी घरेलू टीम महाराष्ट्र के लिए खेलते हुए विजय हजारे ट्रॉफी टूर्नामेंट 2021 के लीग मुकाबले में राजस्थान के खिलाफ बेहतरीन पारी खेली। मध्यक्रम के बल्लेबाज केदार जाधव ने अपनी टीम के लिए नाबाद 101 रन बनाए और इस दौरान 93 गेंदों का सामना किया। केदार जाधव ने अपनी पारी में 4 छक्के और 5 चौके लगाए साथ ही उनका स्ट्राइक रेट 108.60 का रहा। केदार की इस पारी के दम पर महाराष्ट्र का स्कोर 50 ओवर में 6 विकेट पर 277 रन तक पहुंचा। 

वहीं केदार जाधव के अलावा इस टीम के लिए कप्तान रितुराज गायकवाड़ ने 30 रन की पारी खेली जबकि यश नायर ने अपनी टीम के लिए 55 रन का योगदान दिया। नौशाद शेख 4 रन, आजिम काजी 21 रन बनाकर आउट हुए तो वहीं निखिल नायक अपना खाता भी नहीं खोल पाए। सत्यजीत ने 44 रन की पारी खेली और रन आउट हुए। राजस्थान की तरफ से इस मुकाबले में रवि बिश्नोई ने 3 विकेट लिए जबकि अंकित जौधरी और अभिमन्यु लांबा को एक-एक सफलता मिली। 

chat bot
आपका साथी