पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में नहीं खेलेगा ये दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज

दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज वर्नोन फिलेंडर पाकिस्तान ने खिलाफ पहले टेस्ट मैच में नहीं खेलेंगे।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Sun, 16 Dec 2018 05:51 PM (IST) Updated:Sun, 16 Dec 2018 05:51 PM (IST)
पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में नहीं खेलेगा ये दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज
पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में नहीं खेलेगा ये दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज

 नई दिल्ली, जेएनएन। दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज वर्नोन फिलेंडर पाकिस्तान ने खिलाफ पहले टेस्ट मैच में नहीं खेलेंगे। फिलेंडर के दाहिनें अंगूठे में चोट लग गई है जिसकी वजह से वो इस टेस्ट से बाहर रहेंगे। पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम के तेज गेंदबाज लुंगी नजीडी पहले से ही नहीं खेलेंगे और अब बॉक्सिंग डे टेस्ट में फिलेंडर टीम से बाहर हो गए। 

टीम के हेड कोच ओटिस गिब्सन का कहना है कि मैं इसके बारे में ज्यादा नहीं सोचना चाहता। फिलहाल हमारे पास स्टेन, रबादा और ओलिवियर टीम में मौजूद हैं और हम इनसे जितना हो सके गेंदबाजी करवाएंगे। स्टेन इस वक्त पूरी तरह से फिट हैं और अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं और टीम के टॉप के गेंदबाज है। रबादा टीम के लिए अहम गेंदबाज हैं। इस वक्त टीम की गेंदबाजी आक्रमण काफी अच्छी है। टीम में स्टेन, रबादा, फिलेंडर, नजीडी और ओलिवियर जैसे गेंदबाज हैं। ये अंदर बाहर होते रहते हैं। ये सब टीम की गेंदबाजी आक्रमण को क्रिकेट के किसी भी प्रारूप में बेहतरीन बना देते हैं। मेरा काम इन्हें फिट और फ्रेश रखना है ताकि ये अंतरराष्ट्रीय स्तर पर और अच्छी गेंदबाजी कर सकें। 

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी