रणजी और विजय हजारे टूर्नामेंट के लिए उप्र के संभावित 30 खिलाड़ी घोषित, रैना व भुवी टीम से बाहर

रणजी व विजय हजारे ट्रॉफी के लिए चयनित 30 संभावित खिलाड़ियों की सूची में दिग्गज खिलाड़ी सुरेश रैना व भुवनेश्वर कुमार को शामिल नहीं किया गया है। वहीं प्रियम गर्ग को रणजी व विजय हजारे टूर्नामेंट की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Tue, 05 Jan 2021 07:19 PM (IST) Updated:Tue, 05 Jan 2021 07:19 PM (IST)
रणजी और विजय हजारे टूर्नामेंट के लिए उप्र के संभावित 30 खिलाड़ी घोषित, रैना व भुवी टीम से बाहर
टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना (फाइल फोटो)

जागरण संवाददाता, कानपुर। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आगामी रणजी ट्रॉफी व विजय हजारे ट्रॉफी के सत्र के लिए संभावित 30 खिलाड़ियों के नाम की घोषणा की गई। उप्र क्रिकेट एसोसिएशन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी दीपक शर्मा ने पत्र जारी कर इसकी जानकारी दी। हालांकि उप्र की सीनियर टीम दस जनवरी से बेंगलूरू में शुरू हो रही सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्राॅफी खेल रही है। एसोसिएशन के सीनियर मैनेजर क्रिकेट ऑपरेशन श्रेयांश कार्तिकेय के मुताबिक सैयद मुश्ताक के बाद ही सीनियर टीम रणजी व विजय हजारे की तैयारी में जुट जाएगी। संभावित खिलाड़ियों की सूची में पिछले दिनों कोरोना संक्रमित पाए गए ओपनर बल्लेबाज अलमास शौकत को जगह दी गई।

इन खिलाड़ियों को मिली संभावित 30 में जगह

उप्र की संभावित 30 खिलाड़ियों में जगह बनाने वाले खिलाड़ियों में सैयद मुश्ताक अली टी-20 में कप्तानी की जिम्मेदारी निभा रहे प्रियम गर्ग के अलावा करन शर्मा, रिंकू सिंह, अक्षदीप नाथ, मोहम्मद सैफ, अलमास शौकत, समीर चौधरी, माधव कौशिक, समीर रिजवी, सत्यम दीक्षित, हरदीप सिंह, राहुल रावत, आर्यन जुयाल, उपेंद्र तिवारी, अंकित राजपूत, शिवम मावी, मोहसिन खान, आकिब खान, योगेंद्र, यश दयाल, सुनील कुमार, जमशेर, सौरभ कुमार, शानू सैनी, जीशान अंसारी, ध्रुव चंद्र जुरेल, शुभम चौबे, अभिषेक गोस्वामी, पार्थ मिश्रा व मोहम्मद जावेद को चुना गया।

सुरेश रैना व भुवनेश्वर कुमार नहीं दिखेंगे

रणजी व विजय हजारे ट्रॉफी के लिए चयनित 30 संभावित खिलाड़ियों की सूची में दिग्गज खिलाड़ी सुरेश रैना व भुवनेश्वर कुमार को शामिल नहीं किया गया है। सूत्रों के मुताबिक गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार भारतीय टीम में जगह बनाने और पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना आइपीएल की तैयारियों को परखने के लिए सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी में खेल रहे हैं। हालांकि दोनों दिग्गज खिलाड़ी टीम प्रबंधन द्वारा कैंप का हिस्सा बनकर टीम के लिए खेल सकते हैं।

प्रियम के कंधों पर हो सकती है रणजी व विजय हजारे की जिम्मेदारी

युवाओं को प्रोत्साहित करने के मकसद से युवा प्रियम गर्ग को सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्राॅफी में कप्तान बनाया गया है। कैंप के दौरान प्रियम का कोच व खिलाड़ियों के साथ तालमेल देखते हुए उन्हें रणजी व विजय हजारे टूर्नामेंट की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। हालांकि दस जनवरी से बेंगलूरू में शुरू हो रहे सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी में टीम का प्रदर्शन और उनकी रणनीति आगे की चीजों को तय करेंगी। अंडर-19 विश्व कप में प्रियम गर्ग की कप्तानी की पिछले दिनों सीनियर कैंप के दौरान पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना ने जमकर तारीफ की थी।

chat bot
आपका साथी