वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे व टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का एलान, शिवम दूबे वनडे टीम में शामिल

Ind vs West Indies टीम इंडिया को वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन वनडे और इतने ही टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। वनडे टीम में शिवम दूबे के तौर पर नए चेहरे को मौका मिला है।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Thu, 21 Nov 2019 08:18 PM (IST) Updated:Fri, 22 Nov 2019 09:39 AM (IST)
वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे व टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का एलान, शिवम दूबे वनडे टीम में शामिल
वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे व टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का एलान, शिवम दूबे वनडे टीम में शामिल

 नई दिल्ली, जेएनएन। Team India announcement for one day and t20 series against West Indies: भारतीय क्रिकेट टीम बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद वेस्टइंडीज के विरुद्ध तीन वनडे  और तीन टी 20 मैचों की सीरीज खेलेगी। इस सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का एलान कर दिया गया है। कहा जा रहा था कि रोहित शर्मा को वनडे सीरीज के लिए आराम दिया जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और वो टीम में बने रहेंगे। वनडे टीम में नए चेहरे के तौर पर मुंबई के ऑल राउंडर शिवम दूबे को शामिल किया गया है। 

शिवम दूबे टी 20 टीम का भी हिस्सा हैं। वहीं टी 20 क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले दीपक चाहर की वनडे टीम में वापसी हुई है और वो वनडे के साथ-साथ टी 20 टीम का भी हिस्सा हैं। भुवनेश्वर कुमार की वनडे टीम में वापसी हुई है। भुवी चोटिल होने की वजह से भारतीय टीम से बाहर चल रहे थे। भुवी को टी 20 टीम का भी हिस्सा बनाया गया है। टी 20 टीम से बाहर चल रहे चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव की भी टीम में वापसी हो गई है। कुलदीप वनडे टीम का भी हिस्सा हैं।

वनडे टीम में एक बार फिर से केदार जाधव की वापसी हुई है। टेस्ट क्रिकेट और वनडे में शानदार प्रदर्शन करने वाले तेज गेंदबाज मो. शमी एक बार फिर से भारतीय टी 20 टीम में जगह बनाने में सफल रहे हैं। भारतीय टीम का चयन कोलकाता में हुई चयनसमिति की बैठक में की गई। इस बैठक में चयन समिति के साथ ही बीसीसीआई अध्यक्ष सौरभ गांगुली और कप्तान विराट कोहली भी मौजूद थे।

भारत को वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले तीन मैचों की टी 20 सीरीज खेलनी है जिसकी शुरुआत 6 दिसंबर से होगी तो वहीं इसके बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी जिसकी शुरुआत 15 दिसंबर से होगी। 

भारत व वेस्टइंडीज के बीच होने वाले टी 20 व वनडे सीरीज 

पहला टी 20 मैच- 6 दिसंबर- मुंबई

दूसरा  टी 20 मैच- 8 दिसंबर- तिरुवनंतपुरम

तीसरा टी 20 मैच- 11 दिसंबर- हैदराबाद

पहला वनडे मैच- 15 दिसंबर- चेन्नई 

दूसरा वनडे मैच- 18 दिसंबर- विशाखापत्तनम

तीसरा वनडे मैच- 22 दिसंबर- कटक

वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया-

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, रिषभ पंत, शिवम दूबे, केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, दीपक चाहर, मो. शमी, भुवनेश्वर कुमार। 

वेस्टइंडीज के खिलाफ टी 20 सीरीज के लिए टीम इंडिया-

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, रिषभ पंत, शिवम दूबे, वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, दीपक चाहर, मो. शमी, भुवनेश्वर कुमार। 

ALERT🚨: #TeamIndia for the upcoming @Paytm series against West Indies announced. #INDvWI pic.twitter.com/7RJLc4MDB1

— BCCI (@BCCI) November 21, 2019

chat bot
आपका साथी