मौजूदा भारतीय टेस्ट टीम से 5 खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल करते सौरव गांगुली

सौरव गांगुली ने विराट व रोहित समेट 5 खिलाड़ियों का चयन अपनी टेस्ट टीम के लिए किया।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Wed, 08 Jul 2020 04:13 PM (IST) Updated:Wed, 08 Jul 2020 04:13 PM (IST)
मौजूदा भारतीय टेस्ट टीम से 5 खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल करते सौरव गांगुली
मौजूदा भारतीय टेस्ट टीम से 5 खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल करते सौरव गांगुली

नई दिल्ली, जेएनएन। सौरव गांगुली के क्रिकेट के इतिहास के सबसे प्रभावशाली कप्तानों में से एक माना जाता है। बुधवार को सौरव गांगुली 48 साल के हो गए। गांगुली की कप्तानी में ही टीम इंडिया ने आक्रामक क्रिकेट खेलना सीखा। गांगुली की कप्तानी में सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, वीवीएस लक्ष्मण, वीरेंद्र सहवाग, हरभजन सिंह, जवागल श्रीनाथ, अनिल कुंबले व जहीर खान जैसे दिग्गज खिलाड़ी भी खेले। उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने दुनिया की बेहतरीन टेस्ट टीम को हराया और 2003 वनडे वर्ल्ड कप में फाइनल तक पहुंचे। 

गांगुली की कप्तानी में टीम इंडिया ने भारत में ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट सीरीज में हराया था तो वहीं विदेशी धरती पर भी अच्छे प्रदर्शन के जरिए देश को गौरवान्वित किया। वहीं मौजूदा भारतीय टीम भी विराट कोहली की कप्तानी में दुनिया की बेहतरीन टीम है और टेस्ट व वनडे में ये टीम नंबर एक बन चुकी है। वहीं सौरव गांगुली ने टीम इंडिया की मौजूदा टेस्ट टीम से 5 खिलाड़ियों का चयन किया जिन्हें वो अपनी टेस्ट टीम में चुन सकते थे।  

गांगुली ने कहा कि ये एक कठिन सवाल है क्योंकि हर जनरेशन में खिलाड़ी अलग होते हैं, लेकिन मौजूदा टेस्ट टीम से 5 खिलाड़ियों में से मैं विराट कोहली व रोहित शर्मा का चयन करूंगा। वहीं उन्होंने कहा कि मैं मयंक का चयन नहीं करूंगा क्योंकि मेरे पास वीरेंद्र सहवाग थे। इसके अलावा में बुमराह का चयन करूंगा क्योंकि दूसरे एंड पर जहीर खान होगें। वहीं जवागल श्रीनाथ के रिटायर होने के बाद मैं अपनी टीम में मोहम्मद शमी को रखता। मेरी टेस्ट टीम में हरभजन सिंह और अनिल कुंबले होते जबकि आर अश्विन को मैं तीसरे स्पिनर के तौर पर रखा। मैं टीम में रवींद्र जडेजा को भी रखता। 

वहीं गांगुली ने अपनी 2003 वनडे वर्ल्ड कप टीम में 2019 वर्ल्ड कप टीम से तीन खिलाड़ियों विराट कोहली, रोहित शर्मा व जसप्रीत बुमराह को चुनने की बात कही थी। 

chat bot
आपका साथी