शोएब मलिक के खेल भावना की मुरीद हुई पूरी दुनिया, चारों तरफ हो रही है प्रशंसा

अफगानिस्तान की हार के बाद शोएब मलिक ने खेल भावना का परिचय दिया।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Sat, 22 Sep 2018 05:37 PM (IST) Updated:Sun, 23 Sep 2018 10:30 AM (IST)
शोएब मलिक के खेल भावना की मुरीद हुई पूरी दुनिया, चारों तरफ हो रही है प्रशंसा
शोएब मलिक के खेल भावना की मुरीद हुई पूरी दुनिया, चारों तरफ हो रही है प्रशंसा

 नई दिल्ली, जेएनएन। पाकिस्तान और अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए सुपर फोर के मुकाबले को हमेशा याद रखा जाएगा। इस मैच में पाकिस्तान की टीम को जीत मिली लेकिन अफगानिस्तान ने जिस तरह का खेल दिखाया वो काबिले तारीफ था। इस मैच में अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 6 विकेट पर 257 रन बनाए। पाकिस्तान को जीत के लिए 258 रन का लक्ष्य मिला जिसे पाक ने तीन गेंद शेष रहते पूरा कर लिया। अफगानिस्तान ने पाकिस्तान के सात विकेट गिरा दिए थे और उसे जीत के लिए खासी मशक्कत करनी पड़ी। वहीं इस मैच में शोएब मलिक ने खेल भावना का शानदार परिचय दिया। 

पाकिस्तान के सीनियर बल्लेबाज शोएब मलिक ने अपनी टीम को चौका लगाकर जीत दिलाई और अफगानिस्तान के खेमे में मायूसी छा गई। पाक के हाथों मिले इतने करीबी हार को अफगानिस्तान के कुछ खिलाड़ी पचा नहीं पाए और वो मैदान पर ही रोने लग गए। दरअसल पाकिस्तान को आखिरी ओवर में जीत के लिए 10 रन बनाने थे। आखिरी ओवर गेंदबाजी के लिए युवा गेंदबाज आफताब को भेजा गया और वो अपनी टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे। जैसे ही टीम को हार मिली वो हताश हो गए और घुटनों के बल बैठ गए।उनकी आंखों से आंसू निकलने लगे जिन्हें छिपाने के लिए उन्होंने अपने चेहरे को हाथों से ढक लिया। आफताब निश्चित रूप से अपने कप्तान के भरोसे पर खरा नहीं उतरने की वजह से निराश थे।

वहीं जीत से खुश होने के बावजूद मलिक ने इस खिलाड़ी का ध्यान रखा। मलिक उनके पास पहुंचे और उनको सांत्वना देकर उनको संभाला। मलिक को देख हसन अली भी पहुंचे और दोनों ने आफताब से बात की। इस दृश्य की तस्वीर को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने ' खेल की भावना ‘ कैप्शन के साथ शेयर किया। 

Spirit of Cricket!#PAKvAFG #AsiaCup2018 #HarSaansMeinBolo pic.twitter.com/KWwf4OVsUW

— PCB Official (@TheRealPCB) September 21, 2018
इस मैच को पाकिस्तान ने तीन विकेट से जीता। अब पाकिस्तान को सुपर फोर का अगला मुकाबला भारत के खिलाफ खेलना है। 
क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
chat bot
आपका साथी