टीम इंडिया के कप्तान भी हुए श्रीलंका सीरीज से बाहर, ये खिलाड़ी संभालेगा कमान- सूत्र

खबरों की माने तो श्रीलंका के खिलाफ सीरीज से अब कप्तान शिखर धवन भी बाहर हो गए हैं। आइसोलेशन में जाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में उनका भी नाम है। ऐसे में अगले दोनों ही मैच में टीम की कप्तानी भुवनेश्वर कुमार करते नजर आएंगे।

By Viplove KumarEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 01:33 PM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 03:01 PM (IST)
टीम इंडिया के कप्तान भी हुए श्रीलंका सीरीज से बाहर, ये खिलाड़ी संभालेगा कमान- सूत्र
भारतीय कप्तान शिखर धवन - फोटो ट्विटर पेज

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। भारत और श्रीलंका के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टी20 सीरीज को लेकर बड़ी जानकारी सामने आ रही है। खबरों की माने तो श्रीलंका के खिलाफ सीरीज से अब कप्तान शिखर धवन भी बाहर हो गए हैं। आइसोलेशन में जाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में उनका भी नाम है। ऐसे में अगले दोनों ही मैच में टीम की कप्तानी भुवनेश्वर कुमार करते नजर आएंगे।

मंगलवार को भारतीय टीम के श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में खेलना था। मैच से ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर आई। इसके बाद उनके संपर्क में आए सभी खिलाड़ियों के तत्काल आइसोलेशन में भेजने का फैसला लिया गया। मैच के एक दिन के लिए स्थगित करने की जानकारी सामना आई। बीसीसीआइ मेल और ट्वीट के जरिए इस बात की आधिकारिक जानकारी दी कि क्रुणाल पॉजिटिव पाए गए हैं और मंगलवार के मैच को बुधवार के लिए स्थगित कर दिया गया है।

NEWS : Krunal Pandya tests positive.

Second Sri Lanka-India T20I postponed to July 28.

The entire contingent is undergoing RT-PCR tests today to ascertain any further outbreak in the squad.#SLvIND— BCCI (@BCCI) July 27, 2021

बुधवार सुबह क्रुणाल के संपर्क में आए उनके छोटे भाई हार्दिक समेत 6 खिलाड़ियों को आइसोलेट करने की खबर सामने आई। हार्दिक पांड्या समेत पृथ्वी शॉ, सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, देवदत्त पडीक्कल और कृष्णप्पा गौतम को आइसोलेशन में भेज दिया गया है। इसमें कप्तान धवन का नाम भी शामिल बताया जा रहा है। ऐसा हुआ तो गेंदबाज भुवनेश्वर जिनको सीरीज के लिए उप कप्तान बनाया गया है वह टीम की कमान संभालेंगे।

12 खिलाड़ी चयन के लिए उपलब्ध

भुवनेश्वर कुमार(कप्तान), रितुराज गायकवाड़, मनीष पांडे, नितीश राणा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), युजवेंद्रा सिंह चहल, राहुल चाहर, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, दीपक चाहर, नवदीप सैनी और चेतन सकारिया।

chat bot
आपका साथी