न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू T20 सीरीज के लिए बड़े खिलाड़ियों को दिया जा सकता है आराम, इन्हें मिलेगा मौका

India vs New Zealand T20 series 2021 जिन खिलाड़ियों को न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया में जगह दी जा सकती है उसमें आरसीबी के ओपनर बल्लेबाज रितुराज गायकवाड़ केकेआर के ओपनर बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर के अलावा आरसीबी के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल व आवेश खान के नाम शामिल हैं।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Thu, 14 Oct 2021 06:07 PM (IST) Updated:Thu, 14 Oct 2021 08:06 PM (IST)
न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू T20 सीरीज के लिए बड़े खिलाड़ियों को दिया जा सकता है आराम, इन्हें मिलेगा मौका
कप्तान कोहली के साथ भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी (एपी फोटो)

नई दिल्ली, प्रेट्र। हो सकता है कि भारत टी-20 विश्व कप फाइनल के एक हफ्ते से भी कम समय बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू होने वाली टी-20 सीरीज के दौरान अपने ज्यादातर सीनियर खिलाडि़यों को विश्राम दे।उम्मीद है कि घरेलू सरजमीं पर न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टी-20 मैचों में एक युवा टीम मैदान पर उतरेगी, जिसमें ज्यादातर आइपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी होंगे। न्यूजीलैंड की टीम नवंबर-दिसंबर में भारत दौरे के दौरान तीन टी-20 मैचों के अलावा दो टेस्ट मैच भी खेलेगी।

शीर्ष भारतीय खिलाड़ी जैसे कप्तान विराट कोहली, उप कप्तान रोहित शर्मा और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह जून में साउथैंप्टन में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के शुरू होने के बाद से ही बायो-बबल (कोरोना से बचाव के लिए सुरक्षित माहौल) में रह रहे हैं। इसमें से इंग्लैंड में बायो-बबल काफी कम बंदिशों वाला था, जिससे मैनचेस्टर में पांचवां टेस्ट भारतीय खेमे में कोविड-19 मामले आने के कारण रद कर दिया गया था। चयन समिति में इन घटनाक्रम की जानकारी रखने वाले सूत्र ने कहा, 'ज्यादातर भारतीय खिलाड़ी, सीनियर खिलाड़ी पिछले चार महीनों में लगातार तीन बायो-बबल में रहे हैं।

संभावना है कि टी-20 विश्व कप के बाद आप चाहोगे कि वे विश्राम लेकर दिसंबर के अंत में शुरू होने वाले दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले तरोताजा हो जाएं।'यह पहले से ही तय है कि कोहली, जसप्रीत बुमराह और मुहम्मद शमी जैसे खिलाडि़यों को विश्राम दिया जाएगा। यहां तक कि रोहित भी इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज के बाद से लगातार खेल रहे हैं, उन्हें भी विश्राम की जरूरत होगी, लेकिन कोहली के टी-20 कप्तानी पद से हटने के बाद यह देखना होगा कि कार्यभार प्रबंधन इस स्थिति से कैसे निपटता है। ऐसी स्थिति में संक्षिप्त दौरे के लिए रुतुराज गायकवाड़, हर्षल पटेल, आवेश खान और वेंकटेश अय्यर को आजमाया जा सकता है।

इस बात को लेकर अटकलों का दौर जारी है कि न्यूजीलैंड सीरीज के दौरान राहुल द्रविड़ अंतरिम कोच होंगे। निर्वतमान रवि शास्त्री का कार्यकाल टी-20 विश्व कप के साथ ही खत्म हो रहा है। हालांकि राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी प्रमुख द्रविड़ को अगले साल होने वाले अंडर-19 विश्व कप के लिए खाका भी तैयार करना होगा। बीसीसीआइ को भरोसा है कि वे समय पर नया कोच नियुक्त कर देंगे। इससे पहले उन्हें मदन लाल को क्रिकेट सलाहकार समिति से हटाना होगा, क्योंकि वह 70 साल से ज्यादा उम्र के हैं और लोढ़ा समिति की सिफारिशों के अनुसार उम्र संबंधित पांबदियां अनिवार्य हैं।

chat bot
आपका साथी