ICC Test Rankings में रोहित शर्मा ने मारी लंबी छलांग, पहुंचे इस स्थान पर

ICC Test Rankings में भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने लंबी छलांग लगाई है जबकि कप्तान विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा टॉप 10 में बने हुए हैं। अहमदाबाद में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद रोहित शर्मा भी फिर से टॉप 10 में शामिल हो गए हैं।

By Vikash GaurEdited By: Publish:Sun, 28 Feb 2021 02:01 PM (IST) Updated:Sun, 28 Feb 2021 02:01 PM (IST)
ICC Test Rankings में रोहित शर्मा ने मारी लंबी छलांग, पहुंचे इस स्थान पर
ICC Test Rankings में रोहित शर्मा 8वें नंबर के बल्लेबाज हैं

नई दिल्ली, जेएनएन। ICC Test Rankings: भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शानदार प्रदर्शन किया था। इसी का नाम हिटमैन रोहित शर्मा को आइसीसी की टेस्ट रैंकिंग में मिला है। रोहित शर्मा एक बार फिर से आइसीसी टेस्ट रैंकिंग में टॉप 10 बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं। साथ ही साथ उन्होंने फिर से करियर की बेस्ट रैंकिंग हासिल कर ली है।

रोहित शर्मा ने मोटेरा में पिंक बॉल से खेले गए तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में 96 गेंदों में 66 और दूसरी पारी में नाबाद 25 रन बनाए थे। इसी के दम पर वे 14वें से 8वें स्थान पर पहुंचे हैं। रोहित शर्मा ने 6 पायदानों की छलांग लगाई है। इस सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में शतक जड़ने के बाद वे 19वें से 14वें पायदान पर पहुंचे थे। रोहित शर्मा ने अपने टेस्ट करियर में दूसरी बार टॉप 10 में जगह बनाई है। इससे पहले भी 742 अंकों के साथ टेस्ट रैंकिंग में टॉप 10 में शामिल रहे हैं।

आइसीसी टेस्ट रैंकिंग में टॉप 10 बल्लेबाजों में तीन भारतीय बल्लेबाज शामिल हैं, जिसमें विराट कोहली पांचवें, रोहित शर्मा 8वें और चेतेश्वर पुजारा 10वें नंबर पर हैं। इस मैच से पहले पुजारा 8वें नंबर पर थे, लेकिन शून्य पर आउट होने के बाद उन्होंने रैंकिंग में नुकसान झेला है। वहीं, 919 अंकों के साथ न्यूजीलैंड टीम के कप्तान केन विलियमसन पहले स्थान पर बने हुए हैं। दूसरे नंबर पर 891 अंकों के साथ स्टीव स्मिथ तैनात हैं। तीसरे नंबर पर मार्नस लाबुशाने हैं।

वहीं, टेस्ट रैंकिंग में गेंदबाजों की बात करें तो आर अश्विन ने चार पायदानों की छलांग लगाकर तीसरा स्थान हासिल कर लिया है। अश्विन अब पैट कमिंस और नील वैग्नर के बाद आइसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर तीन के गेंदबाज हैं। हालांकि, जसप्रीत बुमराह को एक स्थान का घाटा हुआ है, जो 8वें से 9वें स्थान पर खिसक गए हैं। ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में टॉप 10 में कोई बदलाव इस टेस्ट मैच के बाद नहीं हुआ है, जहां पहले नंबर पर जेसन होल्डर विराजमान हैं।

chat bot
आपका साथी