ICC Awards 2018 में रिषभ पंत ने मचाई धूम, जीत लिया ये खास अवॉर्ड

ICC Awards 2018: पंत ने साल 2018 में अपने शानदार प्रदर्शन से सभी का दिल जीता था। उन्होंने इंग्लैंड में अपना पहला टेस्ट शतक लगाया था, तो इसके बाद उन्होंने दूसरा शतक ऑस्ट्रेलिया में लगाया था।

By Pradeep SehgalEdited By: Publish:Tue, 22 Jan 2019 11:20 AM (IST) Updated:Tue, 22 Jan 2019 03:42 PM (IST)
ICC Awards 2018 में रिषभ पंत ने मचाई धूम, जीत लिया ये खास अवॉर्ड
ICC Awards 2018 में रिषभ पंत ने मचाई धूम, जीत लिया ये खास अवॉर्ड

नई दिल्ली, जेएनएन। भारतीय युवा खिलाड़ी रिषभ पंत ने साल 2018 में अपने प्रदर्शन से तो सभी का दिल जीता ही इसके साथ ही साथ उन्होंने ICC Awards 2018 में भी अपने नाम का डंका बजवाया। पंत को आइसीसी ने आइसीसी मैन्स इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द इयर 2018 के अवॉर्ड से नवाज़ा। इतना ही नहीं उन्हें ICC 2018 की टेस्ट टीम में चुना गया। 

पंत ने साल 2018 में अपने शानदार प्रदर्शन से सभी का दिल जीता था। उन्होंने इंग्लैंड में अपना पहला टेस्ट शतक लगाया था, तो इसके बाद उन्होंने दूसरा शतक ऑस्ट्रेलिया में लगाया था। इसी के साथ वो पहले भारतीय विकेटकीपर बन गए जिन्होंने इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया दोनों ही देशों में शतक जड़ा हो।

Congratulations to @RishabPant777, the ICC Men’s Emerging Cricketer of the Year 2018! 🇮🇳

He became the first Indian wicket-keeper to score a Test century in England, and equalled the record for the most catches taken in a Test, with 11 in Adelaide in December.#ICCAwards 🏆 pic.twitter.com/s5yQBuwWlv

— ICC (@ICC) January 22, 2019

पंत ने साल 2018 में बल्ले से तो कमाल दिखाया ही। इसके साथ ही साथ उन्होंने विकेटकीपिंग में भी कई रिकॉर्ड बनाए। उन्होंने पिछले साल दिसंबर में खेले गए एडिलेड टेस्ट मैच में 11 कैच पकड़े। इसी के साथ पंत ने एक टेस्ट में सबसे ज़्यादा कैच पकड़ने के रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली। आपको बता दें कि पंत ने अपना टेस्ट डेब्यू इंग्लैंड में किया था और उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपने पहले रन एक छक्का जड़कर बनाए थे।

पंत को ICC की 2018 की टेस्ट टीम में भी मिली जगह

पंत को आइसीसी की 2018 की टेस्ट टीम में भी जगह दी गई है। इस टीम में तीन-तीन भारतीय खिलाड़ी को जगह मिली है। इनमें भारतीय कप्तान विराट कोहली के साथ-साथ भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज़ रिषभ पंत और तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह को भी जगह मिली है। 

Congratulations to the ICC Test Team of the Year 2018!

🇳🇿 @Tomlatham2
🇱🇰 @IamDimuth
🇳🇿 Kane Williamson
🇮🇳 @imVkohli (c)
🇳🇿 @HenryNicholls27
🇮🇳 @RishabPant777
🏝 @Jaseholder98
🇿🇦 @KagisoRabada25
🇦🇺 @NathLyon421
🇮🇳 @Jaspritbumrah93
🇵🇰 @Mohmmadabbas111

➡️ https://t.co/ju3tzAxwc8 pic.twitter.com/0H28spZUmm — ICC (@ICC) January 22, 2019

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

अन्य खेलों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी