Birthday Special: आर अश्विन के दिमाग में चलता रहता है पूरा मैच, धौनी के लिए रहे हैं मैच विनर

R Ashwin Birthday Special भारतीय टीम के स्टार आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की उम्र आज यानी 17 सितंबर 2021 को 35 साल हो गई है। वे भारतीय क्रिकेट के सबसे सफल खिलाड़ियों में से एक माने जाते हैं।

By Vikash GaurEdited By: Publish:Fri, 17 Sep 2021 09:44 AM (IST) Updated:Fri, 17 Sep 2021 09:44 AM (IST)
Birthday Special: आर अश्विन के दिमाग में चलता रहता है पूरा मैच, धौनी के लिए रहे हैं मैच विनर
आर अश्विन का आज बर्थडे है (फोटो एपी)

नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। दुनिया में कुछ ही खिलाड़ी ऐसे हुए हैं, जो मैदान पर तो होते ही हैं, साथ ही साथ उनके दिमाग में भी वही क्रिकेट मैच चल रहा होता है। यही वजह है कि ऐसे खिलाड़ी और कप्तान मैच की नतीजा बदल देते हैं, क्योंकि मैदान पर एकाग्र होकर भी जो खिलाड़ी खेलता है, वो उतना सफल नहीं हो पाता, लेकिन खिलाड़ी आगे के बारे में भी दिमाग में प्लान रखता है और बैकअप का भी बैकअप रखता है, उसे असल खिलाड़ी माना जाता है। ऐसे ही एक खिलाड़ी हैं भारतीय आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन, जो आज यानी 17 सितंबर 2021 को अपना 35वां जन्मदिन मना रहे हैं।

आफ स्पिनर आर अश्विन जब किसी क्रिकेट मैच में खेल रहे होते हैं तो उनके दिमाग में अलग ही एक मैच चल रहा होता है। ऐसा ही कुछ पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के साथ था, जो हमेशा सामने वाले से एक कदम आगे सोचते थे। शायद धौनी की इसी विरासत को आर अश्विन ने जिंदा रखा है। तभी तो ये आफ स्पिनर दुनिया के तमाम स्पिनरों से अलग है। एक स्पिनर के तौर पर आर अश्विन के पास इतने सारे वेरिएशन हैं, जो दुनिया के किसी भी गेंदबाज के पास नहीं होंगे। अगर चाहें तो अश्विन एक या दो नहीं, बल्कि कई ओवर लगातार अलग-अलग वेरिएशन्स के साथ फेंक सकते हैं।

आर अश्विन ने एक या दो बार नहीं, बल्कि कई बार इस बात को साबित किया है कि वे बाकी आफ स्पिनरों से अलग हैं। अगर आप क्रिकेट के प्रशंसक हैं तो आपको याद होगा कि साल 2013 के चैंपियंस ट्राफी के फाइनल में जब आर अश्विन को 14 रन डिफेंड करने थे तो उन्होंने सिर्फ 9 रन दिए थे और टीम को पांच रन से जीत दिलाई थी। ऐसे कई मौकों पर आर अश्विन ने मैच का पासा पलटने का काम किया है। हालांकि, टेस्ट क्रिकेट में उनके आंकड़े शानदार रहे हैं, क्योंकि वे क्रिकेट के सबसे बड़े प्रारूप में सबसे तेज 300 विकेट लेने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज हैं।

मद्रास (अब चेन्नई) में जन्मे आर अश्विन ने जून 2010 में वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था और अगले ही साल उनको वर्ल्ड कप की टीम में शामिल कर लिया गया था। हालांकि, उनको कम ही मैच खेलने को मिले, लेकिन जितने भी मैच उन्होंने खेले, उनमें उन्होंने शत प्रतिशत योगदान दिया और टीम को जीत दिलाते चले गए। 2011 में उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था और वे अब तक खेलते चले आ रहे हैं, लेकिन टी20 इंटरनेशनल और वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में वे साल 2017 से नहीं खेल पाए हैं। हालांकि, उनका सलेक्शन टी20 वर्ल्ड कप 2021 के लिए हो गया है।

अश्विन ने अब तक 79 टेस्ट मैच में 413 विकेट हासिल किए हैं। भारत के लिए वे सबसे कम इकोनमी और औसत से विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 5 शतकों के साथ 2685 रन भी बनाए हैं। इसके अलावा वनडे क्रिकेट में उन्होंने 111 मैचों में 150 विकेट चटकाए हैं, जबकि बल्लेबाज के तौर पर वे एक अर्धशतक के साथ 675 रन बना सके हैं। टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में वे 46 मैचों में 52 विकेट अपने नाम कर चुके हैं और 123 रन भी बल्ले से उन्होंने बनाए हैं।

chat bot
आपका साथी