बॉलीवुड से राजनीति तक बड़ी हस्तियां बनेंगी 'पिंक बॉल टेस्ट' की गवाह, पड़ोसी देश के प्रधानमंत्री खास मेहमान

Pink Ball Test पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना इस मैच को इस मैच देखने के लिए खास तौर पर निमंत्रण दिया गया है।

By Viplove KumarEdited By: Publish:Fri, 22 Nov 2019 10:22 AM (IST) Updated:Fri, 22 Nov 2019 10:22 AM (IST)
बॉलीवुड से राजनीति तक बड़ी हस्तियां बनेंगी 'पिंक बॉल टेस्ट' की गवाह, पड़ोसी देश के प्रधानमंत्री खास मेहमान
बॉलीवुड से राजनीति तक बड़ी हस्तियां बनेंगी 'पिंक बॉल टेस्ट' की गवाह, पड़ोसी देश के प्रधानमंत्री खास मेहमान

नई दिल्ली, जेएनएन। भारतीय क्रिकेट के लिए आज का दिन ऐतिहासिक होने वाला है। टीम इंडिया पहले डे नाइट टेस्ट मैच में आज कोलकाता के इडेन गार्डन्स मैदान पर खेलने उतरेगी। भारत और बांग्लादेश के बीच पिंक बॉल टेस्ट मैच को देखने के लिए बड़ी बड़ी हस्तियों को न्योता भेजा गया है।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना को मैच देखने के लिए खास तौर पर निमंत्रण दिया गया है। मैच कोलकाता में खेला जाना है इसलिए प्रदेश की मुख्यमंत्री यहां मौजूद होंगी जबकि विरोधी टीम बांग्लादेश की प्रधानमंत्री भी इस ऐतिहासिक पक की गवाह बनने के लिए कोलकाता के मैदान पर होंगी।

सेलिब्रिटी का लगेगा जमावड़ा

बॉलीवुड अभिनेत्री रानी मुखर्जी भी भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जाने वाले इस ऐतिहासिक पिंक बॉल टेस्ट मैच को देखने आएंगी। जानकारी के मुताबिक वह इस मैच के दौरान कॉमेंट्री बॉक्स में मौजूद रह सकती हैं। भारतीय क्रिकेट दिग्गज सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, वीवीएस लक्ष्मण, अनिल कुंबले भी इस मैच के लिए खास तौर पर इडेन गार्डन्स में होंगे।

चैंपियन का होगा सम्मान

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने बताया कि पहले दिन चायकाल के वक्त एक म्यूजिकल परफॉर्मेस होगा जबकि आखिरी दिन भारत के चैंपियन खिलाड़ियों का सम्मान किया जाएगा। बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) ओलंपिक गोल्ड मेडल विजेता निशानेबाज अभिनव बिंद्रा, कॉमनवेल्थ गोल्ड मेडल विजेता टेनिस स्टार सानिया मिर्जा, विश्व चैंपियन बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु और 6 बार की विश्व चैम्पियन मुक्केबाज मैरी कॉम का सम्मान करेगा।  

chat bot
आपका साथी