हार्दिक पांड्या व लोकेश राहुल के समर्थन में आए सौरव गांगुली, कही ये बातें

गांगुली ने कहा कि दोनों को अपनी गलतियों का अहसास है और वो इससे सीख लेते हुए दोबारा ऐसी गलती नहीं करेंगे।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Thu, 17 Jan 2019 05:50 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jan 2019 06:37 AM (IST)
हार्दिक पांड्या व लोकेश राहुल के समर्थन में आए सौरव गांगुली, कही ये बातें
हार्दिक पांड्या व लोकेश राहुल के समर्थन में आए सौरव गांगुली, कही ये बातें

मुंबई। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान सौरव गांगुली ने हार्दिक पांड्या और लोकेश राहुल का साथ देते हुए कहा है कि सभी गलतियां करते हैं और हर किसी को आगे बढ़ते हुए ये निश्चित करना चाहिए कि दोबारा वो गलती फिर से ना हो। आपको बता दें कि पांड्या और राहुल ने एक टीवी शो के दौरान महिलाओं को लेकर विवादित बयान दिए थे जिसके बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया था। 

गांगुली हिंदी फिल्म '22 यार्ड' के ट्रेलर के लांच पर मौजूद थे और उन्होंने कहा कि मैंने वो एपिसोड तो नहीं देखा लेकिन मेरा मानना है कि हम ये धारणा नहीं बना सकते कि सिर्फ आधुनिक क्रिकेटर ही जिम्मेदारी भरा व्यवहार करें। लोग गलतियां करते हैं और हमें इसको और आगे नहीं बढ़ाना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिसने भी ये किया है उसे इसका अहसास है और वो इससे सीख लेते हुए एक अच्छा इंसान बनेगा। हम मानव हैं मशीन नहीं कि आप जो भी डालें वो सही होकर निकले। आपको भी जिंदगी जीनी चाहिए और दूसरो को भी जीने देना चाहिए। वो जिम्मेदार लोग हैं लेकिन उन पर भी प्रदर्शन का दबाव रहता है। जिंदगी में ऐसी घटनाएं होती हैं और हमें इससे आगे बढ़ते हुए ये पक्का करना चाहिए कि दोबारा से वो ना हो। 

गांगुली से पूछा किया कि क्या आज के क्रिकेटर का व्यवहार गैर जिम्मेदाराना है तो उन्होंने कहा कि आज के क्रिकेटर भी अपनी जिम्मेदारी समझते हैं। वो अनुशासित और अज्ञाकारी हैं। जिंदगी में आप कुछ गलतियां करते हैं। हम विराट को देखें तो वो कितने बड़े प्रेरक हैं। भारत एक भाग्यशाली देश है जहां अच्छे खिलाड़ी आते रहते हैं। आपको बता दें कि 22 यार्ड फिल्म 22 फरवरी को रिलीज होगी। 

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी