सरफराज अहमद पर गिरी गाज, PCB ने टेस्ट और टी20 की कप्तानी से हटाया

Pakistan Cricket Board ने शुक्रवार को बड़ा फैसला लेते हुए सरफराज अहमद को टीम के तीनों फॉर्मेट की कप्तानी से हटा दिया। बाबर आजम और अजहर अली को टी20 और टेस्ट टीम की कप्तानी दी गई।

By Viplove KumarEdited By: Publish:Fri, 18 Oct 2019 01:27 PM (IST) Updated:Fri, 18 Oct 2019 02:08 PM (IST)
सरफराज अहमद पर गिरी गाज, PCB ने टेस्ट और टी20 की कप्तानी से हटाया
सरफराज अहमद पर गिरी गाज, PCB ने टेस्ट और टी20 की कप्तानी से हटाया

नई दिल्ली, जेएनएन। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने टीम के कप्तान सरफराज अहमद को तीनों फॉर्मेट की कप्तानी से हटाने का फैसला लिया है। लगातार खराब फॉर्म से जूझ रहे सरफराज की कप्तानी में टीम को विश्व कप के पहले दौर से बाहर होना पड़ा था वहीं हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में शर्मनाक हार मिली थी ।

विश्व कप के बाद से ही ऐसी खबरें आ रही थी कि सरफराज को कप्तानी से हटाया जा सकता है। शुक्रवार को मीडिया में आई खबर के मुताबिक पीसीबी ने सरफराज को तीनों ही फॉर्मेट की कप्तानी से हटाने का फैसला किया। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिमिटेड ओवर और टेस्ट क्रिकेट में बाबर आजम और अजहर अली अब टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बाबर आजम को टी20 और अजहर अली को टेस्ट टीम का कप्तान बनाए जाने की पुष्टी की है। गौरतलब है हाल ही में बाबर ने वनडे क्रिकेट में 11वां शतक जड़ भारतीय कप्तान विराट कोहली को पीछे छोड़ा था। एशिया में सबसे कम पारियों में 11 वनडे शतक बनाने का रिकॉर्ड बाबर आजम के नाम पर हो गया है। 

पाकिस्तान की पत्रकार ने सरफराज को कप्तानी से हटाए जाने की पुष्टी की है। उन्होंने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर टीम के नए कप्तान बाबर आजम और अजहर अली को बधाई दी। 

गुरुवार को ही यह खबर आई थी कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कोच और मुख्य चयनकर्ता मिस्बाह उल हक कप्तान सरफराज अहमद के प्रदर्शन से नाखुश हैं। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के कार्यकारी अधिकारी वसीम खान से मिस्बाह ने अपनी नाराजगी जाहिर कर दी है। 

पूर्व पाकिस्तानी कप्तान शाहिद आफरीदी और जहीर अब्बास ने भी सरफराज को कप्तानी से हटाए जाने की बात कही थी। हालांकि कि इन दोनों ने सरफराज से टेस्ट क्रिकेट की कप्तानी का जिम्मा लेने की बात कही थी लेकिन पीसीबी ने उनको तीनों फॉर्मेट की कप्तानी से हटा दिया है। 

chat bot
आपका साथी