ऑस्ट्रेलिया लौटने का और इंतजार नहीं कर सकते तेज गेंदबाज पैट कमिंस, जल्द बनने वाले हैं पिता

आइपीएल 2021 स्थगित होने के बाद कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) के तेज गेंदबाज पैट कमिंस मालदीव में हैं लेकिन वो अब और अपने स्वदेश ऑस्ट्रेलिया लौटने का इंतजार नहीं कर सकते क्योंकि जल्द ही वो पिता बनने वाले हैं।

By TaniskEdited By: Publish:Mon, 10 May 2021 11:55 AM (IST) Updated:Mon, 10 May 2021 11:55 AM (IST)
ऑस्ट्रेलिया लौटने का और इंतजार नहीं कर सकते तेज गेंदबाज पैट कमिंस, जल्द बनने वाले हैं पिता
तेज गेंदबाद पैट कमिंस जल्द बनने वाले हैं पिता।

माले, एएनआइ। आइपीएल 2021 स्थगित होने के बाद कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) के तेज गेंदबाज पैट कमिंस मालदीव में हैं, लेकिन वो अब और अपने स्वदेश ऑस्ट्रेलिया लौटने का इंतजार नहीं कर सकते, क्योंकि जल्द ही वो पिता बनने वाले हैं। उनकी मंगेतर बैकी बोस्टन प्रेगनेंट हैं। दोनों काफी समय से रिलेशनशिप में हैं और पिछले साल फरवरी में दोनों की सगाई हुई थी।कमिंस की मंगेतर ने इंस्टाग्राम पर इसकी जानकारी दी कि वो मां बनने वाली हैं।

बैकी बोस्टन ने इंस्टाग्राम पर कहा, 'मैं इस खुशी को अब और नहीं छुपा सकती हूं !! बेबी बोस्टन कमिंस स्प्रिंग में हमारे साथ होंगे। आपसे मिलने के लिए हम काफी उत्साहित हैं !!! उन्होंने बेबी बंप का फोटो शेयर किया। कमिंस भी इसे लेकर काफी उत्साहित हैं। सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड के अनुसार उन्होंने कहा, 'हम खुश और स्वस्थ हैं।  हम शादी कर लेंगे, लेकिन अब हमारे पास छोटा बच्चा आ रहा है और मैं खुश हूं।' केकेआर ने रविवार को इसे लेकर ट्विटर पर कहा 'मदर्स डे पर क्या शानदार खबर है! कपल के लिए अपना प्यार और शुभकामनाएं भेजें।'

बता दें कि स्थगित हो चुकी आइपीएल में हिस्सा ले रहे ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर माले में कुछ दिन के लिए रुके हैं जहां से वे स्वदेश के लिए उड़ान लेंगे। आइपीएल 2021 में हिस्सा लेने आए ऑस्ट्रेलियाई खिलाडि़यों, कोचों और सहयोगी स्टाफ के दल को गुरुवार को चार्टर्ड विमान से मालदीव लाया गया और इसका भुगतान बीसीसीआइ ने किया। ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने 15 मई तक भारत से आने वाली उड़ानों पर रोक लगा रखी है।

भारत में कोरोना की दूसरी लहर के बीच आइपीएल का आयोजन बंद दरवाजों के पीछे हो रहा था, लेकिन कोरोना ने बायो बबल में सेंध लगा दी। कुछ खिलाड़ी और स्पोर्ट स्टाफ संक्रमित पाए गए। इसके बाद बीसीसीआइ और आपीएल गवर्निंग काउंसिल ने खिलाड़ियों की सुरक्षा के मद्देनजर टूर्नामेंट स्थगित करने का फैसला लिया। गत मंगलवार को यह फैसला लिया गया। 

chat bot
आपका साथी