नंबर 6 पर बल्लेबाजी करना आसान नहीं, जानिए क्या होता है 'फिनिशर' धौनी का गेम प्लान

महेंद्र सिंह धौनी को कप्तान विकेटकीपर और एक लोअर मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज के साथ-साथ एक बेस्ट मैच फिनिशर के रूप में जाना जाता है।

By Vikash GaurEdited By: Publish:Wed, 20 Nov 2019 11:51 AM (IST) Updated:Wed, 20 Nov 2019 11:51 AM (IST)
नंबर 6 पर बल्लेबाजी करना आसान नहीं, जानिए क्या होता है 'फिनिशर' धौनी का गेम प्लान
नंबर 6 पर बल्लेबाजी करना आसान नहीं, जानिए क्या होता है 'फिनिशर' धौनी का गेम प्लान

नई दिल्ली, जेएनएन। महेंद्र सिंह धौनी को कप्तान, विकेटकीपर और एक लोअर मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज के साथ-साथ एक बेस्ट मैच फिनिशर के रूप में जाना जाता है। यही कारण है कि रिषभ पंत जैसे विकेटकीपर बल्लेबाजों को धौनी की कसौटी से गुजरना पड़ता है और वे इसमें बेमेल रहते हैं। धौनी ने ज्यादातर मौकों पर नंबर 6 पर बल्लेबाजी की है। शॉर्ट फॉर्मेट में इस नंबर पर बल्लेबाजी करना एक जुए की तरह है।

खुद पूर्व कप्तान एमएस धौनी ने भी इस बात को कबूल किया है कि नंबर 6 पर बल्लेबाजी करना किसी के लिए भी आसान नहीं है। भारतीय टीम को कई लगभग हारे हुए मैच एमएस धौनी ने अपनी बल्लेबाजी से भारतीय टीम को जिताए हैं। यहां तक कि वर्ल्ड कप 2011 का फाइनल मुकाबला भी धौनी ने नंबर 5 पर बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया को खिताब जिताया था। इसके अलावा तमाम मौकों पर धौनी ने नीचे बल्लेबाजी करते हुए मैच फिनिश किया है।

15 गेंदों में 25-30 रन बनाना बहुत अच्छा 

38 वर्षीय धौनी ने नंबर 6 पर बल्लेबाजी करने को लेकर कहा है, "ये सबसे महत्वपूर्ण है कि आपके पास प्रैक्टिकल अप्रोच होनी चाहिए। अगर मैं नंबर 6 पर बल्लेबाजी करता हूं और 15 गेंद खेलता हूं। मैं जानता हूं कि अगर मैं इन गेंदों में 25-30 रन बना पाऊं तो ये सबसे अच्छा है और एक शानदार परफॉर्मेंस है। लेकिन, कई बार हम इसमें नाकाम भी होते हैं तो इसके लिए भी खिलाड़ी को तैयार रहना चाहिए।"

एक कार्यक्रम में एमएस धौनी ने कहा, "अगर आप अपनी टीम के लिए रन बनाने के बारे में सोचते हैं तो आपको बड़े हिट लगाने के लिए जाना पड़ेगा, इसमें आप अपना विकेट भी खो सकते हैं। इसलिए आपको प्रयोगात्मक तौर पर तैयार रहना होगा कि आपका टारगेट क्या है?" इतना ही नहीं, धौनी ने रिषभ पंत जैसे बल्लेबाजों को लेकर कहा है कि आपको हालात को नियंत्रण में रखना होगा। अगर आप किसी स्कोर से दूर हैं तो उसके करीब पहुंचना चाहिए। हमेशा ध्यान में रखना चाहिए कि आखिरी के दो तीन ओवरों में बाकी रन बना जाएंगे या नही?

chat bot
आपका साथी